KTM 890 Adventure R:- क्या आप भी एक एडवेंचर बाइक की तलाश में है जो की शानदार फीचर्स और पावर के साथ आता हो। तो आपके लिए हाल ही में लॉन्च हुई KTM कंपनी की KTM 890 Adventure R बाइक एक अच्छा विकल्प हो सकता है। जो की मार्केट में लॉन्च की जा चुकी है।
KTM 890 Adventure R की डिज़ाइन
KTM 890 Adventure R की डिज़ाइन KTM 390 Adventure से बहुत अलग होने वाली है। क्योकि ये बाइक का डिज़ाइन डकार रेसिंग मोटरसाइकिल से इंस्पॉयर होकर बनाया गया है। साथ ही इसको अच्छा लुक देने के लिए इसमें DRLs और स्प्लिट LED हेडलाइट, स्पोक व्हील्स पर लगी पिरेली स्कॉर्पियन STR टायर जैसे फीचर्स दिए गए है। जो की इसे एक बहुत अच्छा एडवेंचर बाइक बनाता है।
KTM 890 Adventure R की इंजन
एक एडवेंचर बाइक की सबसे बड़ी खासियत उसके इंजन में होती है। जिसको देखते हुए कंपनी ने इसमें 889cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया है। जिसकी वजह से ये बाइक हर तरह के रास्तों पर बहुत आराम से सफर कर सकता है। साथ ही इसमें आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी देखने को मिल जायेगा।
KTM 890 Adventure R की प्राइस
अगर हम इस बाइक की कीमत की बात करे तो आपको बता दे की कंपनी ने इसकी कीमत 15,80,000 रूपये एक्स शोरूम रखी है। और अगर आप एडवेंचर बाइक के बहुत बड़े फेन है तो आपको तो पता ही होगा की एक अच्छी एडवेंचर बाइक की कीमत कितनी होती होगी।
KTM 890 Adventure R की फीचर्स
KTM कंपनी ने अपने इस बाइक को और भी शानदार बनाने के लिए इसमें अच्छे फीचर्स के साथ-साथ बहुत से एडवासं फीचर्स का भी इस्तेमाल किया है। जैसी की अच्छे ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, 20 लीटर की क्षमता वाला ईंधन टंकी, स्टील ट्यूब फ़्रेम और Rally STR टायर और बहुत कुछ।
इसे भी पढ़े:-
बहुत कम दाम में लॉन्च हुई Hero Xtreme 160R 4V, जाने फूल रिव्यु
RE 350 को टक्कर देने मार्केट में आ रही है Hero Cruiser 350 स्पोर्ट्स बाइक
मार्केट में उथल-पुथल मचाने आई Honda NX500 एडवेंचर बाइक
बाजार में सबका सफाया करने आई Hero Passion Pro बाइक, जाने फुल डिटेल
मार्केट में अपनी लाजवाब पावर से रोल्ला जमाने आई Honda CB200X बाइक