Updated Yezdi Adventure: बुलेट को मुंह के बल पछाड़ते एक नए अपडेट, हैरतअंगेज पावर और फीचर्स के साथ कमबैक करने वाली हैं। इस बाइक पहले से ज्यादा शक्ति होगी जिसका हेल्प से यह बाइक सफल ऑफ रोडिंग कर पाएगी।
Yezdi Adventure इंजन
Yedzi Adventure में आपकों 334 cc का इंजन मिलता है। जिसके चलते यह बाइक 31 Ps का हॉर्स पावर के साथ 36 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में मददगार हो पाती हैं। यह बाइक 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागा सकती हैं।
Yedzi Adventure फीचर्स
इस ऑफ रोडिंग बाइक में आपकों रिवाइज्ड एग्जॉस्ट नोट के साथ बढ़ाया हुआ NVH मिलती हैं, छोटा सा रेल्स को पूरी टंकी के चारों ओर सुरक्षा का काम करती हैं, री-राउटेड एग्जॉस्ट हीडर पाइप मिलता जो गर्मी को कम करता है, नया बेस प्लेट जिसपर इंट्रीग्रेटेड संप गार्ड दिया गया हैं। वही दूसरी ओर इस बाइक में आपकों डिजिटल स्क्रीन, ब्लूटूथ सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग प्लग, पुश पॉवर स्टार्ट बटन, ABS, ऑफ रोडिंग टायर जैसे सुविधा इस बाइक में आपकों देखने को मिलता है।
Yezdi Adventure की कीमत
Yezdi Adventure की कीमत इंडिया में ऑन रोड 2 लाख 10 हजार से 2 लाख 20 हजार रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 30 हजार में ख़रीदे रॉयल एनफील्ड की नई बाइक जो है क्लासिक 350, जानिए पूरी डील
240 किलोमीटर की टॉप स्पीड, 2.39 लाख कीमत के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Guerrilla 450
1000 cc का इंजन लेकर सभी सुपर बाइक को धूल चटाने आ रही है MV Agusta Superveloce 1000 Serie Oro
इंडियन मार्केट में सभी बाइक्स का सिस्टम हैंग करने आ गयी Honda NX500