Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों के लिए एक और धाकड़ बाइक को पेश किया है। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड ने एक स्पोर्टी लुक दिया है। जिसमे ऑफ-रोडिंग और अपनी बंदी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए कम्फर्टेबले सीट्स के साथ 11.1 लीटर का बड़ा सा टैंक मिलता है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Price
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक तीन अलग-अलग वैरिएंट लॉन्च किया है एनालॉग,फ़्लैश, डैश है जिनमें सबसे सस्ती वैरिएंट एनालॉग है जिनकी कीमती 2 लाख 39 हजार रुपये है। दूसरे नंबर पर डैश वैरिएंट है जिनकी कीमत 2 लाख 49 हजार रुपये है। सबसे महंगा और सबसे दमदार बाइक फ़्लैश है जिसकी कीमत 2 लाख 54 हजार रुपये है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Features
रॉयल एनफील्ड की नई स्पोर्ट्स बाइक रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में आपको सभी लाइट LED मिलते है, इसके साथ 140 मिमी का दूरबीन काटा, साइट्स की उचाई 780 मिमी की है, कस्टमाइज्ड सीएट ग्रिप एक्सएल रेड स्टील डुअल स्पोर्ट टायर दिए गए है, आगे की टायर की साइज 120/70 R17 है, वही पीछे की साइज 160/60 R17 है, ड्यूल चैनल ABS, चार इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे क्लासी फीचर्स आपको इस बाइक में मिलते है।
Also read: R15 की कीमत पर Vitpilen 250 में मिल रहे है आपको Kawasaki के फीचर्स, जाने सभी डिटेल
Royal Enfield Guerrilla 450 Engine & Top Speed
रॉयल एनफील्ड की नई स्पोर्ट्स बाइक रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में 452-cc का लिक्वीड क्यूले, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिसकी मदद से यह बाइक 40 hp के साथ 40 Nm का टॉर्क पैदा कर लेती है। वही इस बाइक में आपको छ: स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।
रॉयल एनफील्ड की नई स्पोर्ट्स बाइक रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Also read: Hero Xtreme 125R लॉन्च होगी अपने किलर लुक और फीचर्स के साथ, कीमत महज इतनी
Also read: Bajaj Freedom 125 इंडियन मार्केट में आते ही मचा रही है धमाल
Also read: KTM से हजार गुना बेहतर है Yamaha YZF-R1M, 1000cc के इंजन के साथ माइलेज भी है बेहतरीन