MG Gloster: भारत में बहुत समय से इस MG की आगामी एसयूवी MG Gloster इंतजार किया जा रहा था। इसी बिच भारत में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पोर्ट किया गया है। इसी को लेकर इस एसयूवी को एक बार फिर से चर्चा का विषय बनाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को MG 2024 के आने वाले महीने में लॉन्च कर देगा।
New MG Gloster Features
MG की आगामी एसयूवी MG Gloster एसयूवी में आपको सभी तरफ सबसे अलग एक्सटेरियर और इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका डिज़ाइन भी एक बड़े मॉन्स्टर जैसा दिखाई पड़ता है। इस एसयूवी के MG ने सामने की ओर दो बड़े-बड़े लाल रंग के हेडलाइट्स के साथ इंजन के निचे हेक्सागोनल ग्रिल से डिज़ाइन बना Powerया है,
इसके अलावा आपको इस एसयूवी में एक बिलकुल नया स्प्लिट हेडलैंप का बेहतरीन सेटअप, लाजवाब व्हील आर्च दिए गए है। वही इस एसयूवी के पीछे नजर डाले तो आपको इसमें रेअर और नये डिज़ाइन वाले एलईडी टेल लाइट्स, नया बम्पर के साथ इसमें आपको पूरा डिज़ाइन बिलकुल अलग देखने को मिलने वाला है।
New MG Gloster Engine & Power
MG की आगामी एसयूवी MG Gloster भी आपको पुराने MG की तरह ही 4×2 और 4×4 फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी। वही इस एसयूवी में MG ने 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया है। जिससे यह एसयूवी 213 bhp का Hp के साथ 479 Nm पीक टॉर्क पैदा करने का क्षमता रखता है। इस एसयूवी को आप 180 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से भगा सकते है।
Also read: Defender को भी धूल चाटने वाली एसयूवी GLOSTER एडवांस फीचर्स के साथ होने जा रही है लॉन्च
New MG Gloster Price
इस एसयूवी की कीमत की बात करें तो लॉन्च होने के बाद यह एसयूवी 35 से 38 लाख रुपये की कीमत पर मिलेंगे।
Also read: Renault की नई कार Renault Rafale के सामने Harrier भी लगती है चाय कम पानी, जाने डिटेल
Also read: Inova जैसी गाड़ियों के शो रूम पर ताला लगवाने आ रही है Kia Carnival, इंटीरियर है शानदार
Also read: Fortuner के दबदबे को चुराने आ गई है Maruti Suzuki Augusta, कीमत है मात्र ?