Tata Punch:- अगर आपको भी एक ऐसी कार की तलाश है जिसमे आपको सुरक्षा फीचर्स, दमदार इंजन और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिले। तो में आपके लिए इस रिपोर्ट में इसे ही एक कार को लेके आया हूँ। जिसमे आपको ना केवल सिर्फ अच्छे फीचर्स मिलेंगे साथ ही इसमें बहुत से एडवांस और नई कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेगा।
Tata Punch की कीमत
शानदार इंजन पावर और फीचर्स के साथ आने के बाद भी कंपनी ने इस कार की कीमत बहुत कम रखी है। कंपनी ने इस शानदार कार की कीमत मात्र 6.13 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। कम कीमत के साथ आपको इस कार में कंपनी की तरफ से न्यू ईयर के शुभ अवसर अपर 1.55 लाख रूपये की भारी छूट भी मिलने वाली है।
Tata Punch का परफॉमेंस इंजन
कम कीमत को देख आपको अगर लग रहा है की ये कार में ज्यादा पावर नहीं है। तो आपको बता देखी कंपनी ने इस कार को पावरफुल बनाने के लिए इसमें तीन-सिलेंडर वाली 1.2-लीटर का अस्पिरेटेड, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इसे 84 bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है।
Tata Punch का डिजाईन
कंपनी ने इस कार को मार्केट में उस्थित सभी कार से अलग दिखाने के लिए इस कार में बहुत से आकर्षक फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे रियर एसी वेंट्स, एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेल लाइट्स, और 16 इंच के अलॉय व्हील, फ़ॉलो-मी-होम हेडलैंप, बॉडी-कलर्ड ORVM और ODH जैसे फीचर्स शामिल है। जो की इस कार को आकर्षक लुक देता है।
Tata Punch के वैरिएंट कीमत
ये कार मार्केट में टाटा पंच प्योर सीएनजी, टाटा पंच एडवेंचर और टाटा पंच प्योर जैसे वेरिएंट में आता है। जिसकी कीमती कंपनी ने मात्र 6.13 लाख, 7 लाख और 7.23 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है।
Tata Punch के लेटेस्ट फीचर्स
इस कार में आपको दमदार इंजन और आकर्षक फीचर्स के साथ बहुत से एडवांस और न्यू फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जिसमे 6-स्पीकर हार्मन और कार्डन सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, स्वचालित क्लाइमेट कंट्रोल, ऊंचाई समायोज्य ड्राइवर सीट, ऑटो फ़ोल्ड ओआरवीएम, कूल्ड ग्लव बॉक्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है।
इसे भी पढ़े:-
Dzire vs New Honda Amaze: जानिए किसमे हैं अधीक सुविधा और पावर
Alcazar जैसी कारों को मार्केट से निकालने आ गई Toyota Corolla Cross
Creta और Venue का खेल खत्म! 7.80 लाख के भाव में आई Skoda Kylaq, जाने डीटेल