Dzire vs New Honda Amaze: 2024 के शुआत से पहले ही भारत की दो सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी और होंडा आमने सामने आ चुकी हैं। इसका कारण दोनो कंपनियों की नई लॉन्च कार हैं। जिसमें मारुति ने कुछ समय पहले ही अपनी पांच स्टार रेटिंग वाली Dzire को लॉन्च किया था।
लेकिन अब उसको डराने होंडा ने भारत की सबसे सस्ती ADAS सिस्टम वाली कार New Amaze को मार्केट में उतार दिया हैं। जिसकी वजह से अब दोनों के बिच टक्कर का माहौल बन गया हैं। इसी बिच Instagram और Twitter जैसे प्लेटफार्म पर भी इनके फैंस के बिच बहस शूरू हो चुकी हैं। तो आईए इसी का शक दूर करने जानते हैं किसमे डच में है अधिक पावर और सुविधाएं।
Dzire vs New Honda Amaze का पावर इंजन
मारुति सुजुकी ने इस Dzire में अपनी 1.2 लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन को इसमें शामिल किया हैं। जिसे MT और AMT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। MT गियर बॉक्स के साथ यह कार 25 किलो मीटर तक का माइलेज निकालती हैं तो वहीं AMT गियर बॉक्स से यह कार 26 किलो मीटर तक का माइलेज प्रदान करती हैं जो काफी बेहतरीन भी हैं। इसके अलावा इस इंजन की सहायता से यह कार CNG में भी उपलब्ध हैं। जिसमें आपको 34 किलो मीटर तक का माइलेज कंपनी ऑफर कर रही हैं। इसके साथ ही यह कार 34 की माइलेज देने वाली सबसे पावर फुल कार भी बन जाती हैं।
वही अगर हम होंडा की जाने तो इसमें आपकों 1.2 लीटर i-vtec इंजन को इंस्टाल किया गया हैं। जो 90 Ps की पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता हैं। इसके साथ ही यह कार इस इंजन की सहायता से आपको 20 किलो मीटर तक का माइलेज प्रदान करता हैं। जिससे आप कम पैसों में भी ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं। तो अब आईए जाने इन दोनों के सुविधाओं या कहे तो फीचर्स के बारे में।
यह भी पढ़ें:- रुतबा बरकरार रखने आ रही है 2025 Mahindra Scorpio Classic, जाने कीमत
Dzire vs Honda Amaze का दमदार फीचर्स
आई न्यू Amaze के शनदार फीचर्स की ओर अगर हम नजर मारे तो इसमें हमें फुल एलईडी लाइट सेटअप, एलईडी इफेक्ट के साथ टेल लाइट, डिजीटल स्मार्ट टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डोर ओपन इंडिकेटर, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, टाइप सी USB चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट जैसे फीचर्स मिलता हैं। जिसकी वजह से आप इससे लंबे सफर पर भी बीना बोर हुए जा सकते हैं।
वही अगर आप Dzire की बात करों तो इसमें 22.86 cm का स्मार्ट प्ले प्लस इन्फोमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल के साथ स्टेयरिंग माउंट कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेयर एसी वेंट, ऑटो गीयर शिफ्ट टेक्नालॉजी, वायर लेस चार्जिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक पावर सनरूफ जैसे और भी बेहतरीन सुविधाएं मारुति सुजुकी ने इसमें उपलब्ध किए हैं।तो इसे जान अब आप ही बताइए कौनसी कार में आपको अधीक सुविधा नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:- 79,000 रूपये की कीमत पर मिडिल क्लास फैमिली के लिए आई न्यू TVS Raider 125 बाइक, 5 साल की वैरेंटी
Dzire vs Honda Amaze की बजट कीमत
Dzire की कीमत की आगर आप बात करें तो इसमें आपको चार वेरिएंट मिलता हैं। जिसकी कीमत एक्स-शोरूम 6.79 लाख रूपये से शूरू होकर 10.14 लाख रूपये पर जाकर रुकती हैं। इस कीमत के साथ यह इंडिया की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली सबसे किफायती कार भी बन जाती हैं।
वही अगर हम Honda Amaze की बात करें तो इसकी इसमें भी आपको तीन वैरिएंट आते हैं। जिसकी कीमत एक्स-शोरूम 7,99,900 से शूरू होकर 10,89,900 रूपए तक जाकर थमती हैं। अगर आप इसकी वेरिएंट की डीटेल कीमत जानना चाहते हैं तो आप इस दिए गए लिंक जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Alcazar जैसी कारों को मार्केट से निकालने आ गई Toyota Corolla Cross
Dzire vs Honda Amaze का सुरक्षा फीचर्स
न्यू लॉन्च कार Amaze की अगर आप सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो इसमें आपकों 6 एयर बैग्स जो कार के फ्रंट और बैक दोनों में हैं। ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्यूल टैंक के सुरक्षा सेंसर जैसे सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिसकी वजह से यह आपके सफर को सुखमय और खतरे से खाली बनाता हैं।
वही अगर आप Dzire के सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो इसमें आपको रेयर डिफोगर, इंजन इमोब्लाइजर, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, पुरे केबिन के सीट में तीन स्टेप सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक बॉडी, Isofix चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड एसिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स इसमें मिलता हैं जो इसको 5 Srar Safety Rating के काबिल बनाता हैं। इसके साथ ही यह मारुति की इंडिया में पहली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार हैं।
यह भी पढ़ें:- ADAS फीचर्स के साथ Dzire की हवा ढीली करने आ गई New Honda Amaze, फीचर्स का तो कहना नहीं!
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज
- Classic 350 से भी सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक
- 1.40 लाख रूपये में लॉन्च हुई न्यू Hero Xoom 160 स्कूटर, जानें पावर और कीमत