Honda CBR500R:- हौंडा कंपनी एक ऐसा शानदार बाइक ब्रांड है जो की पुरे दुनियाँ भर में अपने शानदार रेसिंग बाइक्स के लिए सबसे ज्यादा लोकपिर्य है। अगर किसी भी स्थान पर अगर रेसिंग बाइक की चर्चा होती है तो सबसे पहले सबके जुबा पर हौंडा कंपनी का नाम आता है।
इसलिए हम आपके लिए इस रिपोर्ट में हौंडा की तरफ से आने वाली एक जबर्दस्त रेसिंग बाइक को लेके आया हूँ। जो की अपनी शानदार इंजन पावर की वजह से बहुत ही ज्यादा मशहूर है।
हौंडा CBR500R की इंजन पावर
ये बाइक हौंडा कंपनी की अब तक की सबसे अच्छी रेसिंग बाइक होने वाली है। क्योंकि इस बाइक में कंपनी ने फोर सिलेंडर वाली 471Cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस प्राइस रेंज में आपको कहीं और नहीं मिलने वाली है। साथ ही यह पावरफुल इंजन 47 बीएचपी की पावर और 43 एनएम का टॉर्क भी पैदा करता है।
Honda CBR500R की फीचर्स
हौंडा कंपनी अपनी बाइक के फीचर्स पर भी बहुत ज्यादा धियान देती है। जिसको देखते हुए हमे इस बाइक में डबल सीट, राइडिंग गेयर, LED हेडलाइट एंड DRL, USD फोर्क्स, ग्राउंड कीलयरेंस के लिए 17-इंच के व्हील, डुअल-चैनल ABS और अच्छी ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है। इन फीचर्स की वजह से ये बाइक बहुत से जगहों पर अभी चर्चा का विस्य बन चूका है।
Honda CBR500R की प्राइस
ये बाइक मार्केट में सिंगल वेरिएंट में आएगा। जिसकी अगर कीमत की बात करे तो कंपनी द्वारा इसकी कीमत मार्केट में 4.99 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी जा सकती है। जो की इसके फीचर्स और इंजन को देखते हुए एक अच्छी कीमत साबित होगी।
Honda CBR500R की लॉन्च डेट
अगर हम इस शानदार फीचर्स वाली बाइक की लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी ने इसका खुलाशा अभी तक नहीं किया है की ये बाइक मार्केट में कब लॉन्च होगी। लेकिन हमे कुछ मिडिया रिपोर्ट से पता चला है की इस बाइक को अगले महीने यानि दिसम्बर 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े:-
बहुत कम दाम में लॉन्च हुई Hero Xtreme 160R 4V, जाने फूल रिव्यु
RE 350 को टक्कर देने मार्केट में आ रही है Hero Cruiser 350 स्पोर्ट्स बाइक
मार्केट में उथल-पुथल मचाने आई Honda NX500 एडवेंचर बाइक
बाजार में सबका सफाया करने आई Hero Passion Pro बाइक, जाने फुल डिटेल
21,700 के डिस्काउंट ऑफर पर अपने घर लाए Bajaj Pulsar N125 बाइक