TVS Apache RTR 160:- भारत में TVS के बाइक्स को लोग दमदार प्रदर्शन और स्टाइलिश डिजाइन के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है। TVS ने हाल ही में आपने TVS Apache RTR 160 बाइक को 160cc की इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है।
TVS Apache RTR 160 का शक्तिशाली इंजन
TVS ने इस नई बाइक में अपना 159.7CC वाला एयर-कूल्ड इंजन मिलता हैं। जिसे 5-स्पीड गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से यह बाइक 15.31 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं।
TVS Apache RTR 160 की कीमत
TVS की 334cc सेगमेंट बाइक इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 1.70 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
TVS Apache RTR 160 की दमदार फीचर्स
TVS Apache RTR 160 में आप सभी को डिजिटल ओडोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, असिस्ट और स्लिप क्लच, रेसिंग ग्राफिक्स सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS, कंफर्ट रीडिंग डबल क्रैडल चेसिस भी देखने को मिलेगा।
TVS Apache RTR 160 का माइलेज और टॉप स्पीड
TVS Apache RTR 160 इंडियन मार्केट में एक दमदार बाइक होने वाली हैं। जो एक लीटर पेट्रोल में आपको 50 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 138 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं।
TVS Apache RTR 160 किसको देगी मार्केट में टक्कर
TVS Apache RTR 160 बाइक इंडियन मार्केट में हीरो एक्सट्रीम 160R, बजाज पल्सर NS160 और Honda शाइन 160 जैसी बाइक को टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
KTM एडवेंचर प्रेमिको के लिए लाई अपनी दो नई बाइक, पावर जान होजाएंगे दंग
बड़ी खुशखबरी KTM ने लॉन्च किया अपना न्यू अपडेटेड फीचर्स वाला KTM RC 390 बाइक
Kawasaki की सबसे सस्ती बाइक में से एक है Kawasaki Ninja 300, जानें इसका पावर
यामाहा को कह दो बाय-बाय, मार्केट में आई TVS Apache RR 310, कीमत महज ?
KTM Duke को देगी ये 2 लाख में आने वाली Hero Karizma XMR बाइक टक्कर