KTM 1390 Super Duke R:- भारत में KTM के बाइक्स को लोग दमदार प्रदर्शन और स्टाइलिश डिजाइन के कारण काफी ज्यादा पसंद करते है। KTM ने हाल ही में आपने KTM 1390 Super Duke R बाइक को 1390cc की इंजन और स्टाइलिश लुक के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है।
KTM 1390 Super Duke R की कीमत
KTM 1390 Super Duke R की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 22.96 लाख रूपये हैं। जिसकी वजह से इस बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
KTM 1390 Super Duke R का धमाकेदार इंजन पावर
KTM 1390 Super Duke R में आपकों 1,350 cc LC8 V-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता हैं। जिसे 6 -स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह बाइक 188 बीएचपी का पावर और 145 न्यूटन मिटर का टॉर्क पैदा करती हैं।
KTM 1390 Super Duke R का किससे हैं टक्कर
KTM 1390 Super Duke R को इंडियन मार्केट में अप्रिलिया ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस, डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 एस और बीएमडब्ल्यू एस1000 आर जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।
KTM 1390 Super Duke R का जर्बदस्त फीचर्स
KTM 1390 Super Duke R को KTM ने जबर्दस्त फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमें आपकों सेल्फ-स्टार्ट सिस्टम, स्पीड मोड़, स्पीड कंट्रोल, डुअल-चैनल ABS, TCS, क्रूज कंट्रोल, राइडिंग मोड़, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड माउंटेन फ्रंट फोर्क, रियल मोनोशॉक सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स इस बाइक में देखने मिलता हैं।
KTM 1390 Super Duke R की कलर ऑप्शन
KTM 1390 Super Duke R में आप सभी कोई को ब्लैक, ब्लैक/ऑरेंज, ब्लू, चाक, ग्रे, ऑरेंज, ऑरेंज/व्हाइट, पिंक और व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
Bajaj को खतरा! आ गई हैं Honda की नई 125cc बाइक
KTM एडवेंचर प्रेमिको के लिए लाई अपनी दो नई बाइक, पावर जान होजाएंगे दंग
बड़ी खुशखबरी KTM ने लॉन्च किया अपना न्यू अपडेटेड फीचर्स वाला KTM RC 390 बाइक
Kawasaki की सबसे सस्ती बाइक में से एक है Kawasaki Ninja 300, जानें इसका पावर
यामाहा को कह दो बाय-बाय, मार्केट में आई TVS Apache RR 310, कीमत महज ?