TVS Apache RTR 160 4v:- आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए एक ऐसा मोटरसाइकिल लेकर आए हैं जो टीवीएस ब्रांड की ओर से आता है तथा इस मोटरसाइकिल में आपको काफी तगड़ा और स्टाइलिश लुक देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ-साथ इस मोटरसाइकिल में काफी खतरनाक इंजन भी देखने को मिलता है। जो काफी बढ़िया और जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है।
TVS Apache RTR 160 4v की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने TVS Apache RTR 160 4v की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 1.70 लाख रूपये होने वाली है। साथ ही यह बाइक मार्केट में बहुत अच्छी लुक्स के साथ आई है।
TVS Apache RTR 160 4v की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो TVS Apache RTR 160 4v में आपको डिस्क ब्रेक, फ्रंट और बिल में डिस्क ब्रेक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, असिस्ट और स्लिप क्लच, रेसिंग ग्राफिक्स सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS और कंफर्ट रीडिंग डबल क्रैडल चेसिस जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
TVS Apache RTR 160 4v की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो TVS Apache RTR 160 4v में कंपनी ने 159.7CC का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 15.31 bhp बीएचपी की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 50 kmpl का धांसू माइलेज देती है।
TVS Apache RTR 160 4v की शानदार डिज़ाइन
TVS Apache RTR 160 4v का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो LED हेडलाइट, हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ड्यूल राइडिंग मोड, ऑल-LED हेडलैंप, हेडलाइट और टेल लाइट जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
TVS Apache RTR 160 4v का कलर ऑप्शन
TVS Apache RTR 160 4v में आप सभी को सफ़ेद, काला, ग्रे, लाल, नीला, मैट ब्लैक, नाइट ब्लैक, रेसिंग रेड, मेटैलिक ब्लू, लाइटनिंग ब्लू, ग्लॉसी ब्लैक और पर्ल वाइट जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
KTM Duke 200 में कंपनी ने दी बहुत ज्यादा भारी छूट
दिवाली आपने घर लाएं 2024 में चल रही Bampar Offer वाली बाइक
मार्केट में लाजवाब माइलेज के साथ आई TVS Raider 125
फौलादी इंजन के साथ दमदार ऑफर मिलेग Jawa Bobber 42 में
इस दिवाली तगड़े ऑफर के साथ मिल रही है Royal Enfield Hunter 350