MG Hector:- आजकल की ब्रांडेड कार्स की मांग बढ़ रही है और जैसे की मार्केट में पहले से ही कई ब्रांडेड कार उपलब्ध है। इसी बीच MG ने भी अपनी नई जनरेशन MG Hector को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। MG Hector मे कई फीचर्स को अपडेट किया गया है और इसका आपको शानदार डिजाइन भी देखने को मिलेगा।
MG Hector की कीमत
MG Hector कार के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस धांसू फीचर्स वाली कार की शुरुआती कीमत मात्र ₹ Rs 14 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की मार्केट में बहुत सी कार को कड़ी टक्कर भी देगी।
MG Hector की धांसू फीचर्स
अगर हम MG Hector की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस कार में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में LED हैडलेम्प और टेललैंप, 18 इंच के एल्लो व्हील, क्रूज कंट्रोल, पैनिक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
MG Hector की इंजन और पावर
MG Hector की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 1.5-लीटर वाला टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये कार हमे 143 bhp की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ ही ये कार 1 लीटर पेट्रोल में हमे 18 किलोमीटर तक का शानदार माइलेज भी देती है।
MG Hector की शानदार इंटीरियर
MG Hector का इंटीरियर काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू कार है। अगर इसके इंटीरियर की बात करे तो 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अच्छी लेदर वाली सीट, एक बड़ा डैशबोर्ड और क्रूज कंट्रोल जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
MG Hector का कलर ऑप्शन
MG Hector में आप सभी को ग्रीन with ब्लैक roof, हवाना ग्रे, कैंडी व्हाइट with स्टेर्री ब्लैक, स्टेर्री ब्लैक, blackstrom, औरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड, dune ब्राउन and कैंडी व्हाइट जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
इस दीपावली अपने सपनों की पहली कार MG Astor लेकर आए घर
इस दीपावाली अपने फैमिली के लिए खरीदे Maruti Ertiga एसयूवी
आइए जानें भारत में 10 लाख के भीतर आने वाली पांच Automatic SUVs के बारे में
लड़कों को दिवाना बनाने लॉन्च हुई न्यू Mercedes-AMG G 63 Facelift एसयूवी