Mahindra Scorpio N: Mahindra भारत की एकलौती ऐसी कार कंपनी हैं जो एक बड़ी एसयूवी जिसपर भारत के प्रधान मंत्री से लेकर विधायक तक चलते हैं। इन्हीं में से एक एसयूवी हैं Mahindra Scorpio N जिसे Mahindra ने पीछले साल ही लॉन्च किया है। इस एसयूवी में आपकों दमदार लुक से लेकर टॉप क्लास के फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Mahindra Scorpio N के टॉप क्लास फीचर्स
Mahindra की सबसे दमदार एसयूवी में गिने जाने वाली एसयूवी Mahindra Scorpio N में आपको फीचर के रूप में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, बैजल लेस ऑटो डिमिंग IRVM, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, डिजीटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम के साथ वॉयस असिस्टेंट, 9 तरह से एडजस्ट होने वाले सीट्स, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो और पावर गेट्स जैसे फीचर्स इसमें देखने मिलते हैं।
Mahindra Scorpio N का इंजन पावर
इस तडगती भड़कती एसयूवी Mahindra Scorpio N में हमें दो धांसू इंजन का ऑप्शन मिलता हैं पहला 2.2 लीटर डीजल इंजन जिसके कारण से यह एसयूवी 132 पीएस का हॉर्स पावर के साथ 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं और दुसरा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जिसकी सहायता से यह एसयूवी 203 Ps का हॉर्स पावर के साथ 380 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं यह महिंद्रा की एसयूवी।
Mahindra Scorpio N की माइलेज
यह Mahindra Scorpio N ऑफ-रोडिंग एसयूवी के नाम से भी प्रसिद्ध जिसके कारण से इसमें दमदार इंजन को शामिल किया है वहीं अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो यह एसयूवी 15.40 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं और अगर आप इससे ऑफ-रोडिंग करने की चाह रखते हैं तो ऑफ-रोडिंग पर यह एसयूवी अधिकतम 11 का माइलेज निकाल कर दे सकती हैं।Mahindra Scorpio N की कितनी हैं कीमत?
Mahindra Scorpio N की कितनी हैं कीमत?
अगर आपको भी टॉप क्लास फीचर्स वाली एसयूवी को कम से कम कीमत पर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए Mahindra Scorpio N एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं क्यूंकि यह एसयूवी इंडिया में एक्स-शोरूम 11.99 लाख रूपये की कीमत पर आती हैं जिसपर अभी कंपनी ने 1.13 लाख रूपये का भारी डिसकाउंट दिया है यानी यह एसयूवी अभी खरीदने पर आपको केवल 10.80 लाख रूपये ऑन रोड कीमत ही देनी पड़ेगी।
Mahindra Scorpio N का वेरिएंट्स
इस एसयूवी को Mahindra ने फिलहाल इंडियन मार्केट में 6 वेरिएंट में जर्बदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिनमें हमे Scorpio N Z2, Scorpio N Z4, Scorpio N Z6, Scorpio N Z8S, Scorpio N Z8, Scorpio N Z8L देखने मिलाता है।
यह भी पढ़ें:-
शाइनिंग लुक और धांसू डिजाइन के साथ लॉन्च हुई New Brezza 2024
ग्लास सनरूफ के साथ इस अक्टूबर को लॉन्च होगी New Maruti Suzuki Dzire कार
Alto की कीमत पर Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Swift CNG कार
20 Kmpl का माइलेज के साथ Mahindra लेकर आई Mahindra Veero Pickup
Swift का नाम मिटाने Kia लेकर आ रही हैं न्यू कार Kia Picanto