Jawa 42 FJ: Jawa की नई बाइक Jawa 42 FJ को जावा ने मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह बाइक Jawa की सबसे अधिक पसंद किए जाने वाली बाइक में से एक है। जिसने लॉन्च होते अपनी ताबड़ तोड़ बुकिंग शूरू कर दिया है। इस बाइक में आपको कंफर्टेबल फीचर्स के साथ दमदार पावर भी मिलता हैं। इस बाइक को जावा ने Classic 350 और Honda CB350 जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
Jawa 42 FJ Features
इस बाइक को एक किफायती बाइक का दर्जा दिलाने और मार्केट में अपना दमदबा बनाने के लिए इसमें अपस्वेट एक्सजॉसट सिस्टम, स्लिम स्प्लिट सिंगल सीट, फूली एल्यूमिनिम फ्यूल टैंक, स्पोर्टी हैंडल बार, डिजीटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जीपीएस नेविगेशन, ब्लूटूथ सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, फूली एलईडी लाइट्स, स्पोकन अलॉय व्हील्स, रेयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स Jawa ने इस लेटेस्ट बाइक में इस्तेमाल किया हैं।
Jawa 42 FJ Price
इस बाइक की क़ीमत अगर हम बात करें तो यह बाइक Classic 350 और CB 350 से लगभग 70 से 80 हजार रूपये कम यानी केवल 1.99 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत लगने वाली हैं।
Jawa 42 FJ Engine & Power
इस बाइक को Classic 350 और CB 350 को टक्कर देने लायक बनाने के लिए जावा ने इसमें 334 सीसी अल्फा 2 इंजन को फीचर किया है जिससे यह बाइक 29.3 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 29.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती हैं। जिससे यह बाइक 180 से प्लस की टॉप स्पीड पर भाग पाती है।
Jawa 42 FJ Color Option
इस बाइक को एक स्टाइलिश और डैशिंग लुक देने के लिए जावा ने इसमें 5 प्रिमियम कलर ऑप्शन को फीचर किया है Aurora Green Matte, Cosmo Blue Matte, Mystique Copper, Deep Black Matte Black Clad, Deep Black Matte Red Clad
यह भी पढ़ें:-
200 Kmph की टॉप स्पीड के साथ KTM की धड़कने तेज करने आई Yamaha MT-09
Alto 800 की कीमत पर लॉन्च हुई Tata Curvv, फीचर्स जान नहीं होगा यकीन
अपने सेगमेंट की किंग कहलाने वाली बाइक BMW R 1250 GS ने की मार्केट में धांसू एंट्री
60 Kmpl की माइलेज के साथ तहलका मचाने आई Hero Xoom 110
Kawasaki Eliminator के सामने बच्ची लगती है ये Bullet और Jawa, जाने इसका सबकुछ