Hero Xoom 110:Hero ने अपनी नई स्कूटर Hero Xoom 110 को लॉन्च कर दिया है। जिसको स्कूल और कोचिंग जानें वाली लड़कियों के बीच काफी पसंद किया जा रहा हैं। इस स्कूटर को Hero ने TVS Junpiter और Activa जैसी स्कूटर से मुकाबला करने के लिए लॉन्च किया है।
Hero Xoom 110 के मस्त फीचर्स
Hero ने इस जबर्दस्त स्कूटर ममें मोबाइल फोन कनेक्टिविटी , USB चार्जिंग पोर्ट, क्रोनरिंग एलईडी लाइट, फूली एलईडी लाइट्स, ट्यूबलेस टायर जिससे आपका टायर पंचर होने की कोई समस्या नहीं होगा, एलसीडी डिस्प्ले, सिंगल हेलमेट रखने की जगह, ड्यूल एबीएस चैनल सिस्टम जैसे मजेदार फीचर्स आपको इस Hero की नई स्कूटर में मिलता हैं।
Hero Xoom 110 के जबर्दस्त इंजन पावर
इस स्कूटर को एक लग्जरी लुक और बावल पावर पहुंचाने के लिए Hero ने इस स्कूटर में एयर कोल्ड 110.9 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन दिया गया हैं जिसके कारण से यह स्कूटर 8.65 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 9 एनएम का टॉर्क पैदा करने में सफल रह पाती हैं। जिससे यह स्कूटर 100 Kmph की टॉप स्पीड से भाग सकती हैं।
Hero Xoom 110 की कीमत है कीमत?
Hero ने इस स्कूटर को एक मिडिल क्लास फैमिली के बजट और कैपेबिलिटी को दिखते हुए डिजाइन और कीमत को रखा है। इसकी एक्स-शोरुम कीमत भारत में 66.9 हजार रूपये हैं।
यह भी पढ़ें:-
Verna को टक्कर देने आ गई हैं Slavia Monte Carlo कार
200 Kmph की टॉप स्पीड के साथ KTM की धड़कने तेज करने आई Yamaha MT-09
Volkswagen Virtus के धांसू लुक को देख सबके निकल जाएंगे पसीने
अपने सेगमेंट की किंग कहलाने वाली बाइक BMW R 1250 GS ने की मार्केट में धांसू एंट्री
Kawasaki Eliminator के सामने बच्ची लगती है ये Bullet और Jawa, जाने इसका सबकुछ