Honda Xtreme 160R 4V: बजाज की Pulsar NS 160 के पूर्जे पुर्जे हिलाने आ गई हैं हीरो की नई Xtrem 160R 4V इस बाइक में हीरो ने लेटेस्ट फिचर्स के साथ धांसू इंजन का भी उपयोग किया हैं ताकि ये अपनी कंपेटिटर को तगड़ा मुक़ाबला दे सकें।
Xtreme 160R 4V फीचर्स
इस बाइक में होंडा ने लेटेस्ट बाइक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैं। जिसमें उन्होंने नई स्प्लिट रेयर डिजायनिंग सीट्स, फूली एलईडी हेड लाइट और टेल लाइट्स, E20 के साथ OBD 2 फीचर, USD फ्रंट फ्रॉक, 220 पिछले टायर में एमएम का रेयर डिस्क, 276 एमएम का फ्रंट डिस्क, डिजीटल इंफोमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स आपकों इस होंडा की नई बाइक में मिलता हैं।
वही दूसरी ओर आगर हम इस बाइक के सीट हाईट की बात करें तो वह 795 एमएम पर हैं, 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 144 किलो ग्राम का KERB वेट है इसका, 12 लीटर का फ्यूल टैंक, इस बाइक का अगले टायर का साइज 100/80-17 वही पीछले टायर का साइज 130/70-17 का हैं।
Xtreme 160R 4V Engine
इस बाइक में आपकों हीरो का 163.2cc सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता हैं। जिसकी हेल्प से यह बाइक 16.6 bhp का हॉर्स पावर के साथ 14.6 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस बाइक में होंडा ने 5 स्पीड गियर बॉक्स को इंस्टॉल किया है।
Xtreme 160R 4V Price
इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम 1.38,500 लाख रूपये रूपये पड़ती हैं। वही ऑन रोड इस बाइक की कीमत आपकों 1.48 लाख रूपये पड़ने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
R15 की खटिया खड़ी करने आ गया हैं Suzuki Gixxer SF 250, कीमत मात्र?
Thar Roxx की नई फोटो हुईं वायरल, लुक देख दिमाग जायेगा हिल
मार्केट में अमीरों की पहली पसंद बनने वाली है Mercedes-Maybach EQS
Husqvarna Svartpilen 250 आ रही है Jawa का दबदबा ख़त्म करने! जाने कीमत और फीचर्स
Ather Rizta के फीचर्स और रेंज को जान OLA को जाओगे भूल, कीमत है मात्र ?