Honda Activa 7G: इस रक्षा बंधन के शुभ मुहूर्त पर अपनी बहन को गिफ्ट करने के लिए होंडा ने आपके लिए सस्ते कीमत पर 78 Kmpl की माईलेज वाली स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। जिससे आप बहन को सस्ते कीमत पर खुश कर सको।
Honda Activa 7G Price
इस स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम कीमत 78 हजार रूपये हैं लेकीन इस रक्षा बंधन के अवसर पर होंडा ने इसमें ढील देते हुए इसकी क़ीमत 11 हजार रूपये तक कम कर दिया है। यानी इस बाइक को अब आप मात्र 67 हजार रूपये एक्स शोरूम कीमत पर घर लेकर जा सकते हैं। वही इस स्कूटर की कीमत टैक्स जोड़कर ऑन रोड 73 हजार रूपये पड़ेगी।
Honda Activa 7G Features
इस स्कूटर में होंडा ने अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल किया हैं। जिसमें आपकों फूली एलईडी हेड लाइट्स के साथ टेल लाइट्स, स्मार्ट स्टार्ट चाभी जिससे आप अपनी अपना फ्यूल टैंक खोल सकते हैं, टेल लाइट के साथ इंडिकेटर को भी चाभी की एमडीडी से खोल सकते हैं, इस स्कूटर में होंडा ने H-Smart टेक्नोलॉजी से लैस किया है, डिजीटल पैनल मीटर, नेक्ड हैंडल बार,स्ट्रीट टायर, अलमुनियम स्टेप बार, एंट्री थीफ अलार्म के साथ सिक्योर की सटर, सिंगल सीट के साथ पैसेंजर फुट्रेस्ट, स्मूथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे स्मार्ट फीचर्स आपकों इस स्कूटर में मिलती हैं।
Honda Activa 7G Engine
इस स्कूटर में होंडा ने अपनी 110cc सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्ट इंजन मिलता हैं। जिसकी हेल्प से यह स्कूटर 7.70 bhp का हॉर्स पावर और 8.80 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलो मीटर प्रति घंटे हैं।
यह भी पढ़ें:-
Classic 350 को टक्कर देने Jawa ने अपनी Jawa 42 को अपडेटेड फीचर्स के साथ किया लॉच
Kinetic E Luna: बुजुर्गो की पहली पसंद “लूना” का इलेक्ट्रिक अवतार आ गया बाजार में
R15 की खटिया खड़ी करने आ गया हैं Suzuki Gixxer SF 250, कीमत मात्र?
Duke और MT-15 की हालत खराब कर रहा Royal Enfield की Guerrilla 450, जानें फीचर्स
लड़कों की पहली पसंद Royal Enfield Classic 350 आ रही हैं अपडेटेड फीचर्स और बाहुबली इंजन के साथ