BYD eMAX 7:- इस रिपोर्ट में हम इस कार के बारे में विस्तार से जानेंगे। इस कार का डिजाइन काफी आकर्षक और शानदार है। कार में नई ग्रिल, हेडलाइट्स और टेललाइट्स लगे हुए हैं। कार का केबिन भी काफी आरामदायक है। कार में पर्याप्त लेग रूम और हेड रूम है।
BYD eMAX 7 की कीमत
BYD eMAX 7 की अगर कीमत की बात की जाए तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। BYD eMAX 7 कार का शुरुआती कीमत लगभग ₹ 26.90 लाख के आसपास रखने वाली है।
BYD eMAX 7 की धांसू फीचर्स
अगर हम BYD eMAX 7 की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस कार में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। जैसे कि इसमें रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव, अपडेटेड i-Smart कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलईडी हेडलाइट टच स्क्रीन एंड एनफोर्समेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
BYD eMAX 7 की इंजन और पावर
BYD eMAX 7 की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस कार में हमे 61.44kWh का बैटरी पैक का देखने को मिलता है। जिसकी वजह से ये कार बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन बहुत आराम से कर लेता है। इसके साथ-साथ ये कार 1 बार चार्ज होने पर हमे 530 Km की रेंज बहुत आराम से दे देती है।
BYD eMAX 7 की शानदार इंटीरियर
BYD eMAX 7 का इंटीरियर काफी लक्ज़री और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ब्लूटूथ की, 6 एयरबैग्स, हिल डीसेंट कंट्रोल, TPMS, ESC, पैनोरामिक सनरूफ जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
BYD eMAX 7 का कलर ऑप्शन
BYD eMAX 7 में आप सभी को क्वार्ट्ज ब्लू, हारबर ग्रे, क्रिस्टल व्हाइट और कॉसमॉस ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है। जो की इस कार पर बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते है।
यह भी पढ़ें:-
120 Km की रेंज के साथ मजदूरों की कमाई बढ़ने आई Switch iEV4 पिकअप ट्रक
गजब की ऑफ रोअडिंग पावर मिलेंगी Mahindra Thar EV में
561 Km की रेंज और ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Kia EV9 SUV
560 किलोमीटर की रेंज और लग्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Skoda Elroq EV कार
Veero Pickup को टक्कर देने ADAS फीचर्स के साथ आई Euler Storm EV Pickup Truck