Creta N Line: शानदार लुक और दमदार इंजन वाली SUV Creta N line, जिसे हुंडई जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। यह हुंडई Creta SUV का एक खास वेरिएंट लॉन्च होने जा रही है। भारत में पोर्टफोलियो में नया N line मॉडल, उम्मीद है की यह कार मार्च 2024 तक आधिकारिक तोर पर लॉन्च कर दिया जाएगा।
Creta N Line बुकिंग
लॉन्च की जानकारी मिलते है इस कार को लेकर अनऑफिशियल Booking भी शुरू हो गई है, आपको बता दे की आप इस कार को 20,000 से 25,000 रुपये के बीच राशि देकर बुक कर सकते है। और आप इस कार को जल्द ही अपने घर ला पाएंगे।
Creta N Line इंजन
Creta N Line के इंजन की बात करे तो आपको बता दे की इस कार में आपको 2 वेरिएंट देखने को मिलने वाले है, जो की N8 और N10 होने वाले हैं। इसमें आपको काफी पॉवरफुल इंजन मिल जाएंगे इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल जाएगा, जो 158bhp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इसमें आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे।
Creta N Line लुक
Creta N Line के एक्सटीरियर और इंटीरियर में आपको कुछ बदलाव देखने को मिल जाएंगे और इसमें आपको कुछ छोटे-मोटे अपडेट भी मिलने वाले हैं। साथ ही इस नई कार में आपको स्पोर्टी, अट्रैक्टिव,और स्टाइलिश लुक देखने को मिल जाएगा। इसमें आपको फ्रंट और Rear बंपर भी मिलेंगे। और यह कार नए कलर में भी उपलब्ध है।
- KTM की लूंगी से आग निकालने आई Yamaha FZ-F1 V3 बाइक
- 50 Kmpl के माइलेज के साथ इस नवरात्रि तहलका मचाने आई KTM Duke 125 बाइक
- शक्तिशाली इंजन और लग्ज़री फीचर्स के साथ आने वाली हैं Tata की Tata Altroz Facelift
- Creta का पत्ता साफ करने आ रही हैं Renault Dacia कार
- भारत की सबसे 400 cc बाइक Bajaj Pulsar NS 400Z के जानें डिटेल