Bajaj Pulsar NS160: भारतीय बाजार में 160 CC सेगमेंट की बाइक्स को ग्राहक काफी पसंद करते है। इस तरह से लोगो का प्यार देखते हुए Bajaj कम्पनी ने अपनी Pulsar NS160 बाइक में कुछ नए अपडेट के साथ फिर से बाजार में लॉन्च किया है। तो आइये जानते है आपको इस नए अपडेट बाइक में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलते है।
Bajaj Pulsar NS160 न्यू अपडेट
Bajaj Pulsar NS160 में आपको अपडेट के बाद बहुत से बदलाव के साथ नए डिज़ाइन देखने को मिल जाएंगे। इस नए उपडटेट बाइक में आपको LED हेडलाइट्स और DRLs देखने को मिलेंगे। यह बाइक अपडेट के बाद काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही है जो इस बाइक को काफी शानदार बनाती है।
वहीं इसमें आपको डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेगा। जिसमे आपको Smartphone कनेक्टिविटी, स्पीड, फ्यूल लेवल, टाइम, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टैकोमीटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। साथ ही इसमें एक्सपेक्टेड Time अराइवल, रियल Time और एवरेज Mileage और Details टू एम्प्टी का Feature भी देखने को मिल जाएंगे।
Smartphone कनेक्टिविटी जुड़ने से इसमें आपको कॉल और मैसेज अलर्ट,phone बैटरी सिग्नल लेवल phone पर ही मिल जाएगा। हालांकि, इसमें अभी टर्न बाय टर्न नेविगेशन का Feature नहीं दिया गया है।
New Bajaj Pulsar NS160 की कीमत
New Bajaj Pulsar NS160 की कीमत की बात करे तो इस बाइक के अपडेट के बाद इसकी कीमत में 3000 रुपये से 4000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी, इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत अब 1,36,736 रुपये हो गई है। इस बाइक में आपको 52 Kmpl का Mileage आसानी से मिल जाएगा।
- 200 से अधिक की टॉप स्पीड के साथ सस्ते कीमत पर आई न्यू 2025 मॉडल Yamaha YZF R1 बाइक
- 1.69 लाख रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी हैं Keeway K300 SF बाइक
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज