Yamaha Mt-15: भारतीय बाजार में बहुत सी ऑटो कंपनियां सभी का दिल जितने की कोसिस कर रही है। इन कंपनियों की बाइक्स लोगो को खूब पसंद आती है। इसी बीच भारतीय बाजार में सबसे मसूर कंपनी Yamaha MT-15 लोगो के बीच बहुत तहलका मचा रहा है।
Yamaha के MT-15 के लॉन्च होते ही KTM कंपनी को सबसे बड़ा झटका लगेगा, क्योंकि इस बाइक के आते ही KTM की बिक्री पर बहुत परभाव पड़ने वाला है। इस बाइक की माइलेज और फीचर्स भी बहुत मस्त है। जो की इस बाइक को बहुत जबरदस्त बनाता है।
आप अगर शानदार फीचर्स और बेहतर लुक के साथ आने वाली ये बाइक को खरीदने का सोच रहे है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। क्योंकि ये आपको बहुत ही कम कीमत पर मिलने वाला है। बाइक के बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े।
Yamaha Mt-15 बाइक के फीचर्स
ये बाइक के फीचर्स भी बहुत शानदार है। ये बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो ये बाइक में हम सभी को एलईडी पोजिशन लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डिजिटल फ्यूल गेज, गियर पोजिशन जैसे बहुत से एडवांस फीचर्स दिया गया है। ये ही सब फीचर्स के कारण ये बाइक सभी बाइक्स को टक्कर दे रही है।
Yamaha Mt-15 की कीमत
ये बाइक की स्टार्टिंग कीमत 1.67 लाख रूपये के एक्स-शोरूम से स्टार्ट होती है। और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 1.73 लाख रूपये तक जाती है। इस बाइक की तुलना केटीएम 125 ड्यूक जैसी बेहतरीन बाइक्स से की जाती है।
Yamaha Mt-15 बाइक का इंजन
ये बाइक में हम सभी को 155CC का सिंगल सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है। जो की हम सभी को 10000 RPM पर 18.4PS का पावर देती है। ये टॉप 10 बाइक्स में से एक है। जो की 7500 RPM पर 14.1Nm का टॉर्क असानी जनरेट कर लेती है और साथ ही ये बाइक हम सभी को 57 का माइलेज देती है।