Yamaha MT-15: Yamaha ने अपने ग्राहकों के लिए एक तोहफा के रूप में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली बाइक MT-15 को कई नए बदलाव के साथ इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपकों धमाके दार फीचर्स के साथ गजब के माइलेज भी देखने को मिलने वाला है। इस को Yamaha ने अपने अस्तित्व को और भी मज़बूत करने के लिए लॉन्च किया है।
Yamaha MT-15 Power & Mileage
इस बाइक को पावर पहुंचाने के लिए यामाहा ने 155 cc का नया इंजन को इंस्टाल किया है जिसे 6 MT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं । जो पहले से अधिक 19.8 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 17.3 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। जिससे यह यामाहा की लेटेस्ट बाइक 150 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भागा सकती हैं। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में आपकों 45 से 48 किलो मीटर की माइलेज निकाल कर हमे देती हैं।
Yamaha MT-15 Features
इस बाइक में यामाहा ने पहले वाली MT-15 से अधिक फीचर्स को इस नई बाइक में इंजेक्ट किया है जिससे यह बाइक और भी बेहतरीन बन जाती हैं। वही अगर हम इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो आपकों इस बाइक में 3D प्रोजेक्टर हेड लैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, एलईडी टर्न इंडिकेटर, नया के साथ स्पोर्टी लुक वाला हैंडल बार, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जिसमे जीपीएस, ब्लूटूथ सिस्टम, स्पीड चेक कर सकते हैं, वही दूसरी ओर इसमें यामाहा ने डिजाइनिंग फ्यूल टैंक, ड्यूल स्प्लिट सीट, ड्यूल डिस्क ब्रेक, फ्रंट में रेयर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एबीएस सिस्टम जैसे जबर्दस्त फीचर्स इस बाइक में आपकों देखने को मिलता हैं।
Yamaha MT-15 Price
अगर आप इस नई लुक वाली बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो अधिक नहीं केवल 1.89 लाख रूपये अपने पापा से लेकर आना है उसके बाद आप इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
100 रूपये की पैट्रोल में देती हैं यह Bajaj की बाइक 100 Kmpl का माइलेज
Bullet की छक्के छुड़ाने आ गई Harley Davidson X440, कीमत मात्र?
30 किलो मीटर की माइलेज के साथ मात्र इतने कीमत पर आई मारुति की नई Fronx कार
गेम चेंजर बनकर सामने आई Hyundai की नई मॉडल Verna, जानें कीमत, फीचर्स और माइलेज
Tata Curvv से आधी कीमत पर मार्केट में धमाल मचाने आ गई Citroen Basalt कार