Yamaha: Yamaha ने लॉन्च की अपनी एक धुँआधार वाली दबंग बाइक जिससे KTM का छूटा पसीना। 2024 के इस वर्ष में यदि आपको भी चाहिए रेसिंग बाइक तो ये न्यूज़ आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती है। तो Yamaha ने लॉन्च की yamaha r15 v4 जो एक शानदार बाइक है।
Yamaha R15 V4 की कीमत
Yamaha R15 V4 की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत दिल्ली में 2,12,010 रुपए बताई जा रही है। ये बाइक एक रेसर के लिए बहुत ही बेहतर विकल्प बताया जा रहा है। ये बाइक आपको मार्केट में चार वेरिएंट और आठ कलर आप्सन के साथ मिल जाएगी। जिसमे ब्लू कलर बहुत ही फेमस कलर हो चूका है। इस बाइक का वजन लगभग 142kg तक है।
Yamaha R15 V4 के फीचर्स
Yamaha R15 V4 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जिसमे आपको तीन से चार इंच की डिस्प्ले उसके अंदर डिजिटल ट्रिप मीटर,डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पोजीशन लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट, डबल हॉर्न, गैर पोजीशन इंडिकेटर, समय देखने के लिए क्लॉक और इसी तरह के कई धांसू फीचर्स देखने को मिल जाता है।
Yamaha R15 V4 के इंजन
वहीं Yamaha R15 V4 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको पॉवरफुल इंजन में 155 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्ट इंजन देखने को मिल जाता है, जो 10000 rpm पावर 7,500 आरपीएम पर 14.2nm पिक टॉर्क पावर जेनरेट करने में सक्षम है। ये बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिए गए है।
Yamaha R15 V4 का माइलेज
Yamaha R15 V4 के माइलेज की बात करे तो इस बाइक में आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक उपलब्ध मिलेगी। वही इस बाइक में आपको 55.20 km प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाएगा। कंपनी इस बाइक को बहुत ही शानदार लुक के साथ लॉन्च किया है जिसका सीधा मुकाबला KTM से होगा।
Yamaha R15 V4 सस्पेंशन और ब्रेक
Yamaha R15 V4 बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए सामने की और उसमे 37mm साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर रेयर मोनो शौक सस्पेंशन का भी उपयोग किया गया है।
- नई सुविधाएं और कम कीमत के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी नई 125 सीसी स्कूटर
- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन