Skoda Slavia: Skoda की नई सेडान कार Skoda Slavia ने Hyundai Verna और Honda City जैसी कारों को उसकी औकात दिखाने जबर्दस्त फीचर्स और बावल लुक के साथ लॉन्च हो गई हैं। इस कार को GNCAP के तरफ से बड़े लोग और बच्चों दोनो के लिए पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया है। वही दूसरी ओर इसकी कीमत भी 15 लाख के भीतर ही हैं।
Skoda Slavia Engine & Mileage
इस स्कोडा की न्यू कार Skoda Slavia में आपकों दो इंजन का ऑप्शन मिलता हैं 1.0 लीटर 3 सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन जो 115 PS का हॉर्स पावर के साथ 178 NM का टॉर्क पैदा करती हैं वहीं दूसरा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन जो 178 PS का हॉर्स पावर के साथ 250 NM का टॉर्क जेनरेट करती हैं। वही इसके माइलेज की बात करें तो यह सेडान कार आपकों एक लीटर में 18.56 Km का माइलेज निकाल कर देगी।
Skoda Slavia Features & Color Option
इस कार को Verna और Honda City के टक्कर का बनाने के लिए Skoda ने इसमें किसी भी तरह के फीचर्स को नहीं छोड़ा है वहीं इसके की ओर नजर डालें तो आपको इसमें डिजिटल इंफोमेंट सिस्टम, 24.5 इंच का टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जिसमे आप एप्पल का कार प्ले मिलता हैं,
ऑटो IRVM, ऑटो मेटिक एसी कंट्रोल के साथ एयर केयर, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट, 380W का 8 म्यूजिक साउंड सिस्टम, सनरूफ के साथ एंट्री पिंच फंक्शन जैसे रोला जमा देने वाली फीचर्स आपको इस कार में मिलता हैं। वही इस कार में स्कोडा ने 6 बेहतरीन लुक देने वाली प्रीमियम कलर ऑप्शन को जोड़ा हैं जिसमे आपको Deep Black, Carbon Steel, Crystal Blue, Brilliant Silver, Candy White, Torando Red
Skoda Slavia Price
इस रोला जमा देने वाली कार को अगर आप खरीदने का मन बना चुके हैं तो आपको इसके लिए केवल 11 से 18 लाख रूपये तक खर्च करने की जरूरत है।वही इस कार को Skoda ने Hyundai Verna और Honda City जैसी कारों को मार्केट से खादेडने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:-
धांसू रेंज और दमदार फीचर्स के साथ Volvo EX30 ने मचाया तहलका
अपनी धांसू फीचर्स से Toyota Corolla Cross ने बनाई मार्केट में अपनी अलग पहचान
Scorpio की बोलती बंद करने आ रही हैं MG की नई MG Hector
TVS और Royal Enfield का चक्का जाम करने बजाज लेकर आई 2024 Bajaj Discover