Hyundai Alcazar Facelift: Hyundai ने अपनी नई 6-सीटर एसयूवी Hyundai Alcazar Facelift को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इस एसयूवी में हुंडई ने वेंटीलेटेड सीट्स से पहले पैरानोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को इंस्टाल किया है। तो आइए जानते हैं इनके और भी फीचर्स के बारे में।
Hyundai Alcazar Facelift Features
इस नई एसयूवी में आपकों मेमोरी सीट्स के साथ वेलकम रिट्रैक्ट सिस्टम, पहला और दूसरा रो में जितनी भी सीट्स होगी वो सभी वेंटिलेटेड होगी, वही दूसरी रॉ तक दो वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, 8 तरह से एडजस्ट हो जाने वाली फ्रंट सीट, एडजस्टेबल हेड रेस्ट जो आपको सभी सीटों में मिलेगा, डैश बोर्ड के पार मैग्नेटिक पैड रखने की जगह, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, HD इंफोमेंट सिस्टम पैरानोमिक सनरूफ, रिवर्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर
इसके अलावा आपकों इस एसयूवी में एलईडी हेड लाइट, कनेक्टेड टेल लाइट्स, एक बिलकुल नए डिजाइन वाला फ्रंट ग्रिल, H डिजाईन वाला एलईडी DRLsजैसे सुविधाएं आपकों इस एसयूवी में मिलने वाली हैं।
Hyundai Alcazar Price & Launch Date
इस एसयूवी की कीमत पर बात करें तो यह एसयूवी लॉन्च होने के बाद आपको एक्स शोरूम 20 से 23 लाख रूपये तक हो सकती हैं। वही इस एसयूवी को Hyundai 9 सितंबर 2024 को इंडिया में लॉन्च करेगी।
Hyundai Alcazar Power & Mileage
यह एसयूवी में आपकों Hyundai की दो इंजन का ऑप्शन मिलता हैं पहला 1.5 लिटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 लिटर डीजल इंजन मिलता हैं । वही यह एसयूवी एक लीटर में आपकों 25 से 27 Kmpl का माइलेज निकलते रहते हैं।
यह भी पढ़ें:-
धांसू रेंज और दमदार फीचर्स के साथ Volvo EX30 ने मचाया तहलका
अपनी धांसू फीचर्स से Toyota Corolla Cross ने बनाई मार्केट में अपनी अलग पहचान
Scorpio की बोलती बंद करने आ रही हैं MG की नई MG Hector
केवल 6 लाख की कीमत और स्पोर्टी लुक के साथ लॉन्च हुई नई Maruti Suzuki Swift 2024