Triumph Speed Twin 900: Triumph भारत में स्पोर्ट्स और राइडिंग बाइक बनाने के लिए जानी जाती है। यह एक बार फिर अपनी नई बाइक Speed Twin 900 के अपडेटेड वर्जन के लिए सुर्खियों मे नजर आ रहा है। इस बाइक को ट्रायंफ ने पहले से थोड़ा अधिक ताकतवर और एडवांस बना कर मार्केट में लॉन्च किया है। तो आज आईए इस आर्टिकल के माध्यम से जानें इस बाइक की सुविधाओ और पावर के बारे में।
Triumph Speed Twin 900 की कीमत
अगर बात इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत की करे तो इसकी कीमत इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम 8.89 लाख रूपये से स्टार्ट होती है और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 9.19 लाख रूपये एक्स शोरूम तक पहुंच जाती है। इस कीमत पर इस बाइक में आपको लेटेस्ट टेक्नालॉजी वाले फीचर्स मिलता है आइए आगे जानते हैं।
Triumph Speed Twin 900 का स्मार्ट फीचर्स
स्पीड ट्वीन 900 एक स्टाइलिश लुकिंग वाली स्पोर्ट्स बाइक है जिसमे एक शानदार परफॉमेंस वाला इंजन भी मिलता है। इसके अलावा इस बाइक में एक नया TFT डिस्प्ले जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, कॉल अटेंड ऑप्शन, नेविगेशन सिस्टम दिखाई पड़ता है, बाइक में एक दमदार चेसिस, नया लंबा और स्टाइलिश सीट, क्रूज कंट्रोल, स्टेबल्टी कंट्रोल, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग, एक सुरीली आवाज वाली एक्सजॉस्ट साइलेंसर, स्टाइलिश ग्राफिक डिजाइन चढ़ा हुआ एक फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स इसमें मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- Year End Sale ऑफर पर 25,000 ऑफ में खरीदें KTM Duke 250 को आज ही
Triumph Speed Twin 900 का परफॉमेंस
Triumph Speed Twin 900 एक लिक्विड कोल्ड 900 सीसी ट्वीन पार्लेल पेट्रोल इंजन इसमें मिलता हैं। जो इस बाइक को 65 Bhp का पावर और 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बनाता हैं। इसके अलावा यह स्पोर्ट्स बाइक इस इंजन की मदद से 180 किलोमीटर से अधीक का टॉप स्पीड पर चल पाता हैं। यह इंजन आपको एक स्मूथ और स्लिम सी राइडिंग का अनुभव दिलाता हैं।
यह भी पढ़ें:- Creta की दशा खराब करने पेश हुई न्यू Renault Duster कार
Triumph Speed Twin 900 का नया कलर ऑप्शन
ट्रायंफ ने इसमें तीन नए आकर्षित कॉम्बिनेशन कलर को शामिल किया है। जिसमे पहला पीयोर सफेद और आर्म गोल्ड का कॉम्बिनेशन, दूसरा अलमुनियम सिल्वर, कार्निवल लाल और जेट काला का कॉम्बिनेशन और तीसरा फैंटम काला के साथ आर्म गोल्ड का कलर कांबिनेशन मिलता है।
यह भी पढ़ें:- 136 किलोमीटर की रेंज के साथ Ola और Bajaj के नाक में दम कर रही Ampere Nexus ईवी स्कूटर
Triumph Speed Twin 900 का मुकाबला (Rival)
जैसा की आपको पता ही है यह एक 900 सीसी सेगमेंट की स्पोर्ट्स बाइक है जो इंडियन मार्केट में Kawasaki Ninja Z900, Ducati Scrambler Icon, Royal Enfield GT 650, Harley Davidson Sportster S जैसी स्पोर्ट्स बाइक को मुकाबला देगी। आपको क्या लगता है इन्हें टक्कर दे पाएगी ये स्पोर्टस बाइक कॉमेंट कर हमे जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:- कामगारों के लिए सस्ते दाम पर 100 Km की रेंज के साथ आई न्यू Hero Photon ईवी स्कूटर