Hero Photon: भारत की और कई अन्य देशों में सबसे अधिक मोटर साइकिल बनाने और बेचने वाली कंपनी हिरो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Photon को मार्केट में पेश कर दिया है। जो की कई आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षित बैटरी पैक के साथ आपके सभी कर्यो में आपकी साथी बनती हैं। इसकी कीमत भी काफी कम है जो आपके रेंज में बड़ी आसानी से आ जाती हैं। आइए जानते हैं इसके सभी खूबियों को।
Hero Photon के कीमत
अगर आप एक भारतीय है और अपका सालाना कमाई कम है फिर भी आप आपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह फोटोन एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.09 लाख रूपये हैं। इस कीमत पर यह स्कूटर आपको एक बेहतरीन परफॉमेंस और पावर निकाल कर देती हैं आइए इसे ही जानते हैं।
Hero Photon के फीचर्स
कमाल के डिजाइन के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई आधुनिक फीचर्स भी मौजूद है। जिनकी अगर आप बात करे तो इसमें आपको स्मार्ट डिजिटल इन्फोमेंट सिस्टम के साथ स्पीडों मीटर, रिवर्स मोड, फुल एलईडी लाइट सेटअप, एडवांस लुकिंग एलॉय व्हील, बैक और फ्रंट दोनों टायर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, यूएसबी चार्जर पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स इसमें दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- 136 किलोमीटर की रेंज के साथ Ola और Bajaj के नाक में दम कर रही Ampere Nexus ईवी स्कूटर
Hero Photon का बैटरी पैक
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर हिरो की एक लाजवाब परफॉमेंस देने वाली स्कूटर है जिसमे आपको दो बैटरी पैक मिलता हैं 1.02 किलो वाट का बैटरी पैक और दूसरा 1.9 किलो वाट का लिथियम आयन बैटरी पैक ऑफर किया जाता है। जिसके कारण से यह स्कूटर आपको सिंगल चार्ज के दम पर 100 किलो मीटर तक का रेंज निकाल कर देता हैं।
यह भी पढ़ें:- Year End Sale ऑफर पर 25,000 ऑफ में खरीदें KTM Duke 250 को आज ही
Hero Photon का आकृषित कलर ऑप्शन
इस स्कूटर के आर्षित कलर ऑप्शन का बात करें तो इसमें आपको तीन कालर ऑप्शन देखने मिलता है फुल ब्लू, ब्लैक बेइगे और तीसरा मेट ब्लैक जो इसको इंडियन मार्केट में आकर्षित का केंद्र बनाती हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 9,999 रुपए की कीमत पर अपने घर लेकर आए Royal Enfield Classic 350 बाइक