Nissan X-Trail: Nissan ने इस 2024 में Fortuner, Harrier जैसी कारों को टक्कर देने के लिए निसान ने एडवांस फिचर्स और टेक्नालॉजी से भरमार एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में आपकों दमदार पावर के साथ एडवांस फिचर्स भी मिलते हैं।
Nissan X-Trail फीचर्स
लेटेस्ट एसयूवी Nissan X-Trail में आपकों आकर्षक लुक मिलता है, इस एसयूवी में जब आप बैठेंगे तब आपको एक राजा वाला अनुभव होगा। वही दूसरी ओर आपकों इस एसयूवी में 360 डिग्री कैमरा, बैक पार्किंग सेंसर, पैरानोमिक सनरूफ, एलईडी हेड लाइट, आकर्षक टेल लैंप्स, डिजिटल सिनेमेटिक इंफोमेंट सिस्टम, टच स्क्रीन, वॉइस असिस्टेंट, जीपीएस नेविगेशन, टायर सेंसर, 55 लीटर का फ्यूल टैंक, सुरक्षा के खातिर 7 एयर बैग, 585 लीटर का बूट स्पेस, इस एसयूवी को निसान ने Mahindra XUV 700, Fortuner, Harrier जैसी एसयूवी को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
Nissan X-TRAIL इंजन
इस एसयूवी में आपकों 1498 cc 3 सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी वजह से यह एसयूवी 164 bhp का हॉर्स पावर के साथ 302 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सफल हैं।
Nissan X Trail की कीमत
अभी के समय पर इस एसयूवी की कीमत 42 लाख रूपये ऑन रोड कीमत होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
Lamborghini को नजर लगने टाटा की Tata Curvv बहुत जल्द होने जा रही है लॉन्च
Mahindra Roxx कि Interior की फोटो हुईं वायरल, फीचर्स देख टाटा के मुंह से निकला WoW !
भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री लेने वाली है Ola की ये Adventure बाइक
सभी रिकॉर्ड को तोड़ने लैंड रोवर को Range Rover Sport EV बहुत जल्द लेने वाली हैं एंट्री