इंडियन मार्केट में स्कूटरों की बढ़ रही डिमांड को देकते हुए बहुत सी विदेशी कंपनिया यहां अपनी एक से बड़के एक स्कूटरों को लॉन्च कर रही है और साथ कंपनिया इनमे बहुत से एडवांस फीचर्स भी दे रही है।
इसी बिच एक विदेशी कंपनी Poise Grace नाम की है। इस स्कूटर के लुक्स, फीचर्स और इसकी धांसू रेंज को देख कर लोग इस स्कूटर के दीवाने हो रहे है। ये ए-क्लास फीचर्स वाले स्कूटर को लोग खूब पसंद कर रहे है लेकिन इस स्कूटर कीमत 1 लाख होने के कारण बहुत से लोग इसे ले नहीं पा रहे है।
Poise Grace Electric Scooter की कीमत
कंपनी ने इस स्कूटर की स्टार्टिंग कीमत मात्र 97 हजार रूपये रखी है और साथ ही इस स्कूटर की टॉप मॉडल की कीमत 1.01 लाख रूपये तक जाती है।
इस कारण से लोग इस स्कूटर को ले नहीं पाते है और इसकी जगह कोई और सस्ती और किफायती स्कूटर को ले लेते है। इसलिए कंपनी ने इसका समाधान लाया है। अब आप इस स्कूटर को मात्र 10 हजार में अपने घर ला सकते है।
Read Also:- Mahindra BE-05 Rall-E के लॉन्च से पहले लीक हुई प्राइस, फोटोज और फीचर्स
मात्र 10 हजार में खरीदे Poise Grace Electric Scooter
कंपनी ने लोगो की समस्या को दूर करने के लिए इसमें फाइनेंस की सुविधा देने लगी है। इस लिए जो लोग इस स्कूटर को नहीं खरीद पा रहे थे वो भी अब इस स्कूटर को खरीद सकेंगे। और साथ ही कंपनी ने इसकी बाकि बची हुई कीमत को 9.7 प्रतिशत के ब्याज की दर से बैंक द्वारा आपको लोन दिलवाएगी।
इसके बाद आप इस लोन को 36 महीनों में हर महीने 2,930 रुपयों का भुकतान करना होगा। इस वजह से जो लोग इस स्कूटर को खरीद नहीं पा रहे थे वो भी इस स्कूटर को आसानी से खरीद लेंगे।