क्रेटा को भीगी बिल्ली बना देंगा ये होण्डा की बवाल लुक वाली कार,पॉवरफुल इंजन और टॉप फीचर्स के साथ, हौंडा कार इंडिया ने अपनी नई कार हौंडा एलिवेट को मार्केट में हाल ही लांच किया है। इस कार में आपको बड़े रेक्टंगलर फ्रंट ग्रिल मिलता है, जो की क्लीन लाइन्स के साथ एक अपराइड फ्रंट फेसिया है। जिससे कार बहुत बोल्ड एंड बिग दिखती है, इस कार का सीधा सामना मारुती सुजुकी ग्रेंड विटारा ,टोयोटा अर्बन क्रूजर और महिंद्रा स्कार्पियो -एन जैसी कारो सेकॉम्पिटिशन होने वाली है। तो चलिए जानते है हौंडा एलिवेट के फीचर्स,माइलेज और कीमत के बारे में।
हौंडा एलिवेट में क्या क्या फीचर्स है ?
हौंडा एलिवेट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात की जाये तो हौंडा एलिवेट में आपको LED Headlights, ग्रिल पर मोटे क्रोम ,17-इंच की एलाय व्हील , कनेक्टेड टैल लाइट्स ,फॉक्स स्किड प्लेट , 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फ़ोर्टेंनमेंट सिस्टम ,वायरलेस एनरोइड ऑटो और एप्पल कार प्ले स्पोर्ट करता है ,सिंगल पैन सनरूप जैसे कई एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स मिलने वाले है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हौंडा एलिवेट में लेन वॉच कैमरा,रियल पार्किंग कैमरा और ADAS शामिल किये गए है।.
हौंडा एलिवेट लुक्स और फील
हौंडा एलिवेट के लुक और फील के बारे में बात की जाये तो हौंडा एलिवेट की कार में आपको लम्बाई 4,312 मिमी ,चौड़ाई 1,790 मिमी और ऊंचाई में 1,650 मिमी की है। इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है साथ बूटस्पेस (डिक्की ) में 458 लीटर का बड़ा स्पेस है।हौंडा में जयादा ध्यान मैक्सिमम मशीन मिनिमम डिजाइन पर दिया गया है, जिसकी वजह से हौंडा एलिवेट में टॉपक्लास व्हीलबेस के साथ स्पेस वाला इंटीरियर केबिन ,नी रूम और लेगरूम दिया गया है। हौंडा एलिवेट एक दम बवाल लुक में देखने को मिल जाती है।
हौंडा एलिवेट इंजन और माइलेम
हौंडा एलिवेट में मिलने वाले इंजन की बात की जाये तो हौंडा एलिवेट के कार में आपकोपॉवरफुल इंजन मिलेंगे जिसमे 1.5 लीटर के i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन है ,जो 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स है। जो की लगभग 90 kW के पावर पर 145 Nm का ट्रार्क जनरेट करता है। साथ ही माइलेज के बारे में बात की जाये तो हौंडा एलिवेट में पेट्रोल वेरियंट में लगभग 17 – 18 किमी प्रति लीटर और इसके पेट्रोल सीवीटी में लगभग 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
हौंडा एलिवेट प्राइस
हौंडा एलिवेट कार के कीमत के बारे में बात करे तो ये गाड़ी आपको 13.49 लाख रूपये एक्स शोरूम में मिलने वाली है ,साथ में आपको इसके 3 वेरियंट के ऑप्शन मिल जाते है।जो की हर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी गई है। हौंडा एलिवेट में कलर ऑप्शंस में आपको रेड मैटेलीक ,प्लेटिनम वाइट पर्ल ,लूनर सिल्वर मैटेलीक और मीटरॉयड ग्रे मैटेलीक जैसे कई स्टाइलिश कलर देखने को मिल जाते है।