Royal Enfield Roadster 450: भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में Royal Enfield की बाइक्स को काफी लोकप्रियता मिली है, कंपनी अपने बाइक्स को दमदार परफॉरमेंस और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करती है जिसके कारण ग्राहक Royal Enfield की बाइक्स को काफी पसंद करते है। ऐसे में कंपनी बहुत जल्द अपने नए बाइक Royal Enfield Roadster 450 को भारत में लॉन्च करने वाला है।
इस बाइक को भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द लॉन्च किया जाएगा, Royal Enfield Roadster 450 आपको एक स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लुक देगी। आइये जानते है कंपनी अपने इस बाइक को कब भारत में लॉन्च करेगी और इसकी कीमत कितनी होगी।
Royal Enfield Roadster 450 भारत में लॉन्च डेट
Royal Enfield Roadster 450 के भारत में लॉन्च डेट की बात की जाए तो, कंपनी के तरफ से इसके लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा सकता है की इस बाइक को भारत में मार्च 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही आपको बता दे की इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान भारत के सड़को पर कई बार स्पॉट किया गया।
Royal Enfield Roadster 450 भारत में कीमत
Royal Enfield Roadster 450 के भारत में कीमत की बात करे तो इसकी कीमत के बारे में भी कंपनी के तरफ से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा सकता है की इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 2.40 लाख रूपये से 2.60 लाख रूपये हो सकता है।
Royal Enfield Roadster 450 का स्पेसिफिकेशन
बाइक का नाम | Royal Enfield Roadster 450 |
Royal Enfield Roadster 450 भारत में कीमत | 2.40 लाख से 2.60 लाख रूपये के बिच |
Royal Enfield Roadster 450 भारत में लॉन्च | 2024 मार्च |
फ्यूल टाइप | पेट्रोल |
Royal Enfield Roadster 450 इंजन | 450cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन |
पावर | 40 bhp |
टॉर्क | 40 Nm |
फीचर्स | सेमी डिजिटल या फिर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी |
सेफ्टी फीचर्स | ड्युअल-चैनल ABS, डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर), स्लिपर क्लच, ट्यूबलेस टायर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) |
Royal Enfield Roadster 450 रिवल्स | KTM 390 DukeBajaj-Triumph 400cc Roadster (Upcoming)Honda CB300RTVS Apache RTR 310YZF-R3Kawasaki Ninja 300BMW G 310 RSuzuki Gixxer SF |
Royal Enfield Roadster 450 के इंजन और माइलेज
Royal Enfield Roadster 450 के इंजन की बात करे तो इस बाइक में आपको काफी पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाएगा। Royal Enfield Roadster 450 में आपको 450cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाएगा, जो 40 bhp की पावर और 40nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वही इस बाइक की माइलेज की बात करे तो आपको इस बाइक में 30-35 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाएगा।
Royal Enfield Roadster 450 का आकर्षक डिज़ाइन
Royal Enfield Roadster 450 में आपको काफी आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाएगा। इस बाइक में आपको क्लासिक रेट्रो, गोल हेडलैंप, क्लासिक फ्यूल टैंक और साथ ही रॉयल एनफील्ड की Logo देखने को मिल जाएगा। जो इस बाइक को और भी अधिक शानदार बनाती है।
Royal Enfield Roadster 450 के फीचर्स
Royal Enfield Roadster 450 के फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है , जिसमे आपको डिजिटल या फिर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर्स मिल जाते है।
Royal Enfield Roadster 450 के सेफ्टी फीचर्स
वहीं Royal Enfield Roadster 450 के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको सेफ्टी के लिए ड्युअल-चैनल ABS, डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर), स्लिपर क्लच, ट्यूबलेस टायर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
- Bajaj Pulsar N150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 150, जाने इसकी खासियत
- अतरंगी डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में उतरी Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक
- Ola का Lola बनाने सिंगल चार्ज में 100 Km की रेंज के साथ आई Zelio X-Man 2.0
- Honda SP 125 को बर्बाद करने आई Bajaj Pulsar N125, कीमत सिर्फ ?