Pulsar NS200: Bajaj Pulsar जो भारतीय दो पहिया वाहन बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में से एक है जो शुरुवात से ग्राहकों के दिलो पे राज कर रही है। ऐसे में कंपनी ने इस बाइक के नए एडिशन Pulsar NS200 को लॉन्च करने का पूरा इंतजाम किया हुआ है। तो आइये प्राप्त करते है इस बाइक से जुडी और अधिक जानकारी –
यदि आपको भी बजाज की बाइक्स बहुत पसंद है, तो आपको बता दे की हाल ही में इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए एक टीजर में बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Pulsar NS200 के जल्द लॉन्च का सकेंत दिया है। इस प्लसर में आपको नए कलर ऑप्शन और कॉस्टमेटिक अपडेट के साथ देखने को मिल सकता है। वही मौजूदा सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपडेटेड डिजिटल क्लस्टर में बदला जा सकता है।
Pulsar NS200 का इंजन
Pulsar NS200 में आपको 199.5cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो 9,750 rpm पर 24bhp की अधिकतम पावर और 8,000 rpm पर 18.74Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन 6-स्पीड से जुड़ा रहेगा। वही इसमें आपको नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लेश हो सकती है, और यह मोबाइल ापल्लीकेशन के साथ सिंक हो सकता है।
डुअल-चैनल ABS से लैस होगी बाइक
पल्सर NS200 में एक पेरीमीटर फ्रेम है जिसके फ्रंट में आपको अपसाइड-डाउन फोर्क्स और सस्पेंशन के लिए रियर में एक मोनोशॉक देखने को मिल सकता है। वही ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसमें डुअल-चैनल ABS उपलब्ध है। हालांकि, बजाज ऑटो ने अभी ऑफिशियल लॉन्च की तारीख और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। साथ ही बजाज इस साल अपने पल्सर रेंज के कई मॉडलों को अपडेट कर रही है।
नए चेतक की होगी एंट्री
बजाज दूसरी और एक और नए चेतक मॉडल को लॉन्च करने की तयारी कर रही है ,जिसे कम्पनी ने हाल ही में चेतक रेंज को अपडेट किया है। जो की भारतीय बाजार में ग्राहकों के बिच काफी जायदा लोकप्रिय है। आपको बता दे की मौजूदा चेतक अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट क्रमशः 1.15 लाख रुपये और 1.35 लाख रुपये की शुरुवाती कीमत पर उपलब्ध है।
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर