Tata Curvv: हैलो दोस्तों, आज हम आपके लिए 2025 में Tata Curvv पर जारी की गई सबसे किफायती और सस्ती फाइनेंस प्लान की जानकारी लेकर आएं हैं। जिससे आप आपने बरसो का कार लेने का सपने को सच कर पाएंगे। इसके साथ ही आपका किस्त भी कम और आसानी से पूरा भर पाएंगे । तो आइए दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं इसको एक एक करके डिटेल में।
Tata Curvv का Price
अगर आप इस नए साल आपने अपने परिवार के साथ घूमने या खुद के सफर के लिए एक आरामदायक सुविधाओं के साथ अच्छा माइलेज और पावर निकलने वाला चार पहिया खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए इस समय बेस्ट ऑप्शन Tata Curvv हैं। जिसमे आपको कई वैरिएंट देखने मिलता हैं जिसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 9.99 लाख रूपये से स्टार्ट होकर 17.68 लाख रूपये तक सुनिश्चित किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत और आकर्षित डिजाइन के साथ Bajaj Pulsar RS 200, जानिए कीमत
Tata Curvv का EMI Plan
अगर आप इस कार को खरीदने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं पर आपके पास इतना बजट नहीं है जिससे आप इस कार को खरीद सकें तो इसका भी जुगाड बैठते हुए Tata ने इसपर फाइनेंस प्लान को भी रखा हैं। जिसमे आप इस कार का 30 प्रतिशत यानि 3 लाख रूपये का डाउन पेमेंट देना पड़ता हैं। जिसके बाद आपको 12 प्रतिशत के ब्याज दर पर अगले सात सालों के लिए हर महीने 15333 रूपये मंथली ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:- NS 160 की लंका लगाने 65 के माइलेज के साथ आई न्यू TVS Apache RTR 160 बाइक
Tata Curvv का Engine और Mileage
टाटा ने इस स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक कार में अपना ब्रांड न्यू 1.2 लीटर TGDi पेट्रोल इंजन को इसमें शामिल किया हैं। जिससे यह कार आपको 125 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 225 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं। इसके अलावा इस इंजन के साथ 6 MT और 7 DCT गीयर बॉक्स को जोड़ा गया हैं। जिसके सहारे यह कार आपको एक लीटर ईंधन में 20 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 35 हजार की कीमत पर अपने यहां लेकर आएं Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक
Tata Curvv का एडवांस Features
बात इसमें दिए गए एडवांस फीचर्स की करें तो इसमें आपको इंटीरियर में 12 इंच का डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वॉयस असिटेंट वायर लेस एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार पले सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, 6 वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,पैंडडल सिफ्टर्स, कूलर ग्लोब बॉक्स, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, रेयर एसी वेंट, ऑटो डिमिंग IRVM, क्रूज़र कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल पैरानोमिक सनरूफ, जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- 55 Kmpl का माइलेज और नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतरी Honda Hornet 2.0 बाइक