Harley Davidson X440:- हीरो की तरफ से भारतीय मार्केट में एक ऐसा मोटरसाइकिल लॉन्च हुआ जिसने लड़कों की नींद उड़ा दी है। दोस्तों हीरो की तरफ से लांच हुए इस मोटरसाइकिल में आपको ऐसे ऐसे तकदीर फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो काफी लाजवाब और बेहतरीन क्वालिटी के हैं। जिसके कारण आप इस मोटरसाइकिल को खरीदी बिना नहीं रह पाएंगे।
Harley Davidson X440 की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Harley Davidson X440 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 2.2 लाख रूपये होने वाली है। साथ ही यह बाइक अपने फीचर्स से सबके दिलों पर राज करेगी।
Harley Davidson X440 की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Harley Davidson X440 में आपको फ्यूल इंजेक्शन, स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट और गोल्डन फिनिश, स्लिपर क्लच, डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी डीआरएलएस, मोबाइल चार्जिंग पो, एलइडी लाइट और डिजिटल मीटर जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Harley Davidson X440 की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Harley Davidson X440 में कंपनी ने 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 27.36 पीएस की पावर और 36 Nm का पीक टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 36 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Harley Davidson X440 की शानदार डिज़ाइन
Harley Davidson X440 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो डिस्क ब्रेक (आगे और पीछे), 3.5 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्यूबलेस टायर, 175 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नकारात्मक रूप से जलाया गया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Harley Davidson X440 का कलर ऑप्शन
Harley Davidson X440 में आप सभी को ब्लेज़िंग ब्लू, फ़ीरी यलो, मेटैलिक थिक रेड, मैट ब्लैक, मेटैलिक डार्क सिल्वर, मस्टर्ड, गोल्डफिश सिल्वर, मस्टर्ड – विविड और बाजा ऑरेंज जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
इस दिवाली कंपनी दे रही है Hero Xtreme 125R पर भारी डिस्काउंट
ताबड़तोड़ फीचर्स के साथ मार्केट में आई TVS Raider 125
आपका इंतेजार हुआ खत्म क्योंकि Hero Classic 125 ने की मार्केट में एंट्री
Yamaha MT-15 के बाद मार्केट में आई धांसू फीचर्स के साथ Yamaha XSR 155