Hero Classic 125:- दोस्तों हीरो की तरफ से भारतीय मार्केट में एक ऐसा मोटरसाइकिल सस्ते दाम पर देखने को मिल रहा है। जिसे लोग खरीदने के लिए लाइन लगाए खड़े हैं। दोस्तों अगर आप इस दिवाली कोई दमदार फीचर्स और शानदार लुक वाला बढ़िया मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप हीरो का Hero Classic 125 मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं।
Hero Classic 125 की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने Hero Classic 125 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 1.33 लाख रूपये होने वाली है। साथ ही यह बाइक में आप सभी को बहुत से धांसू फीचर्स देखने को मिलने वाले है।
Hero Classic 125 की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो Hero Classic 125 में आपको एलईडी यूनिट्स, और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी लाइट, डिजिटल मीटर, स्पीड मीटर, ऑटोमेटिक मीटर और फील्ड इंडिकेटर, डुअल एग्जॉस्ट मफलर, राइडिंग, चौड़ी हैंडलबार, लिक्विड-कूल्ड इंजन, 6-स्पीड गियरबॉक्स और डुअल-चैनल एबीएस, सिंगल चैनल एबीएस, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर्स जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
Hero Classic 125 की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो Hero Classic 125 में कंपनी ने 124cc का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 12.8 PS का पावर और 13 Nm का पीक टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 60 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
Hero Classic 125 की शानदार डिज़ाइन
Hero Classic 125 का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, फ्लैट सीट, अलॉय व्हील्स, मस्कुलर फ्रंट, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, राउंड टेल लैंप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Hero Classic 125 का कलर ऑप्शन
Hero Classic 125 में आप सभी को डार्क मैट ब्लू, मेटैलिक ब्लैक, ब्लैक ग्रे स्ट्राइप, फ़ोर्स सिल्वर, स्पोर्ट्स रेड ब्लैक , ब्लैक रेड पर्पल , ब्लू ब्लैक , मैट ग्रे, ब्लैक और एक्सेंट जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
Yamaha MT-15 के बाद मार्केट में आई धांसू फीचर्स के साथ Yamaha XSR 155
इस दिवाली धांसू फीचर्स के साथ आई Yamaha MT15
82 Kmpl का धांसू माइलेज के साथ आई Hero Splendor Plus