Ford Puma: फोर्ड मोटर्स की तरफ से आयी साल 2023 में इस कार जिसको फोर्ड ने Puma का नाम दिया था। जिसे भारत छोड़ अन्य देशो में लॉन्च किया जा चूका है उसे फोर्ड ने भारत में भी लॉन्च करने की तयारी कर रही है, क्यूंकि फोर्ड मोटर्स ने Endevour सहित भारत में 6 अन्य गाड़िओ की लिए में पेटेंड किया है।
Ford Puma एक छोटी और क्यूट सी दिखने वाली कार है, जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया था, इस कार को हैचबैक के सेगमेंट में रखा गया है। इस कार में आपको कई एडवांस फीचर्स मिल जाते है, तो चलिए जानते है Ford की इस Puma के बारे में डीटेल्स में…!
Ford Puma का डिज़ाइन
Ford Puma को पिछले साल ही USA जैसे देशो में लॉन्च किया था इसलिए इस कार का डिज़ाइन भी बेहद स्टाइलिश और फुटुरिस्टिक बनाया गया है। इस कार में आपको आगे की तरफ एक छोटा सा ग्रिल, हेडलाइट और बम्पर देखने को मिल जाता है वही पीछे की तरफ से भी इस कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए गोल टेल लाइट और स्पोर्टी बम्पर भी दिया गया है।
Ford Puma की कीमत
Ford Puma की कीमत की बात की जाये तो यूरोप में इस कार की कीमत €22,000 के आस-पास है और भारत की बात की जाये तो इस कार की कीमत 19 लाख से लेकर 22 लाख के बिच हो सकती है।
Ford Puma के रंग विकल्प
Ford Puma को 4 अलग-अलग रंगो में लॉन्च किया गया था, और उम्मीद है की भारत में भी इस कार को कम से कम 4 अलग-अलग रंगो में लॉन्च किया जायेगा। फिलहाल Ford Puma में आने वाले रंगो के नाम ब्लू, सिल्वर, ग्रे और वाइट है।
Ford Puma में कौन सा इंजन मिलता है?
Ford Puma के इंजन की बात करें तो इस कार में आपको 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो की 125 हार्सपावर और 170 nm का टार्क पैदा करने में सछम होगा। इस कार की टॉप सप्पड़ की बात करें तो ये कार 190 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है।
Ford Puma के फीचर्स
Ford Puma के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको सुविधा के लिए एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज नियंत्रण, हीटेड ग्रिप्स, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल जायेंगे।
Ford Puma के सेफ्टी फीचर्स
Ford Puma में सुरक्छा के लिए आपको इसमें ABS, EBD, DBC, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, ADAS, ऑटो ब्रैकिंग सिस्टम, हिल होल्ड एंड डेसेन्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते है।
निष्कर्ष:
अगर आप अपने परिवार के लिए एक बढ़िया और आराम-दायक गाडी ढूंढ रहे है, तो ये कार आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। चुकी लम्बे ड्राइव और रेलबिलिटी के नजरिया से फोर्ड मोटर पर भरोषा किया जा सकता है।
- स्पोर्ट्स बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 मिल रही है सिर्फ 30,000 में, जल्द जाने ऑफर डिटेल
- 1 लाख 60 हजार की जबरदस्त डिस्काउंट के साथ Tata दे रही है Tata Harrier एसयूवी
- KTM उसकी जगह दिखाने नये कलर ऑप्शन में आई Harley-Davidson X440, जाने कौन सा है रंग
- सिंगल चार्ज में 175 KM की रेंज के साथ ईवी मार्केट पर कब्ज़ा करने आई Oben Rorr EZ ईवी बाइक
- Tata Punch को सिर्फ 1.3 लाख की कीमत में लाए घर, 26 की माइलेज के साथ किस्त सिर्फ?