SP Shine 125: इस सीजन होंडा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Honda SP Shine 125 के कीमतों में थोड़ा इजाफा किया है और एके ऑफर भी अपने ग्राहकों के लिए निकला है। इस बाइक में आपकों लेटेस्ट फीचर्स दमदार इंजन, पावर मिलता है और इसकी कीमत भी कम है।
Honda SP Shine 125 फीचर्स
होंडा की इस अडवांस बाइक में आपकों शार्प डिजाईन जबरदस्त हेड लाईट, तिरकोन डिजाईन वाले टेल लाइट्स,3 लोगों के बैठने के लिए कंफर्टेबल सीट्स, डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, अच्छी ब्रेक सिस्टम के लिए पिछली टायर में डीस ब्रेक, बेहतरीन सस्पेंशन, लगभग 16 लीटर का फ्यूल टैंक जैस जबर्दस्त फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलेगा। इस बाइक को Honda ने Glamour, Apache जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था।
Honda SP Shine 125 इंजन
इस बाइक में आपकों 125 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी हेल्प से यह बाइक 10.91 PS का हॉर्स पावर के साथ 11 Nm का टॉर्क पैदा करने में सफल बन पाती हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे हैं।
Honda SP Shine 125 ऑफर और कीमत
इस Honda SP Shine 125 बाइक में होंडा ने 9 हजार स्कीम को लागू किया है जिसने कारण आप इस बाइक को 9 हजार रूपये डाउन पेमेंट डेकर बाकी के पैसों को 0% इंटरेस्ट पर लोन लेकर घर लेकर जा सकते हैं। यानी आपकों अभी 9 हजार देना है और बाकी के पैसों को मंथली ईएमआई पर जो 0% इंट्रेस्ट पर होगा । इस बाइक की कीमत इंडिया में 90 हजार रूपये तक हैं।
यह भी पढ़ें:-
नए अवतार के साथ इन दोनों लॉन्च होने जा रही हैं Tata की CNG कार
इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में हड़कंप मचाने MG लेकर आ रही है MG Cloud EV
भारत में ज़ल्द Kia EV9 होगी लॉन्च, फीचर्स भी ऐसे जो चुरा लेगी आपका दिल, जाने क़ीमत