Kawasaki Versys X-300:- आज के समय में दोस्तों यदि आप एक ऐसा बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको दमदार परफॉर्मेंस आकर्षक सपोर्ट लुक और कम कीमत में भी मिले। तो ऐसे में आपके लिए Kawasaki की तरफ से आने वाली Kawasaki Versys X-300 नामक बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है।
Kawasaki Versys X-300 का शक्तिशाली इंजन
Kawasaki ने इस नई बाइक में अपना 300 सीसी का पैरलल-ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जिसे 6-स्पीड गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से यह बाइक 38.7 बीएचपी की पावर और 34 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता हैं।
Kawasaki Versys X-300 की कीमत
Kawasaki की 300cc सेगमेंट बाइक इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 4.94 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई खरीद नहीं पायेगा।
Kawasaki Versys X-300 की दमदार फीचर्स
Kawasaki Versys X-300 में आप सभी को छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, दोनों तरफ़ बार-टाइप एलईडी डीआरएल, रिवर्स-टाइप LCD, वज़न 175 किलोग्राम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्लच-पुल एक्शन, USD फ़्रंट फ़ोर्क्स और रियर मोनोशॉक, फ़्यूल टैंक कैपेसिटी 17 लीटर, सिंगल डिस्क और डुअल-चैनल ABS भी देखने को मिलेगा।
Kawasaki Versys X-300 का माइलेज और टॉप स्पीड
Kawasaki Versys X-300 इंडियन मार्केट में एक दमदार बाइक होने वाली हैं। जो एक लीटर पेट्रोल में आपको 29.5 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 165 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं।
Kawasaki Versys X-300 कब होगी लॉन्च
इंडिया मार्केट में Kawasaki Versys X-300 बाइक दिसंबर 2024 को लॉन्च होने वाली हैं। जो की आते ही मार्केट में बहुत ज्यादा तहलका भी मचाने वाली है।
यह भी पढ़ें:-
Royal Enfield अपनी नई बाइक को करेगी 25 नवंबर को लॉन्च,जाने बाइक की डिटेल
इस नवंबर बाइक नहीं होगी Bike Brand launch, Brixton and VLF
BENELLI 752 S हाइब्रिड बाइक से उठा पर्दा, लॉन्च से पहले जानिए सभी डिटेल्स
हाइपर पावर के साथ स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में दबदबा बनाने आ रही है Kawasaki Ninja 650
डंके की चोट पर इंडियन मार्केट में पेश हुई न्यू Honda CB750 Hornet, जाने फूल डिटेल