KAWASAKI Ninja 650:- अगर आप एक जबरदस्त डिजाइन और शानदार इंजन परफॉर्मेंस के साथ प्रीमियम मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आज इस आर्टिकल में हम आप सभी के लिए KAWASAKI की तरफ से KAWASAKI Ninja 650 जबरदस्त बाइक लेकर आए हैं।
KAWASAKI Ninja 650 का शक्तिशाली इंजन
KAWASAKI ने इस नई बाइक में अपना 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता हैं। जिसे 6-स्पीड गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से यह बाइक 67.3 Ps का हॉर्स पावर और 64 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं।
KAWASAKI Ninja 650 की कीमत
KAWASAKI की 650cc सेगमेंट बाइक इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 6.28 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
KAWASAKI Ninja 650 की दमदार फीचर्स
KAWASAKI Ninja 650 में आप सभी को डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, टाइप सी चार्जर का प्लान, एलईडी हेडलाइट और एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कैरेक्टर, और शार्प स्टाइल, TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, असिस्ट और स्लिपर क्लच भी देखने को मिलेगा।
KAWASAKI Ninja 650 का माइलेज और टॉप स्पीड
KAWASAKI Ninja 650 इंडियन मार्केट में एक दमदार बाइक होने वाली हैं। जो एक लीटर पेट्रोल में आपको 21 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 212 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं।
KAWASAKI Ninja 650 कब होगी लॉन्च
इंडिया मार्केट में KAWASAKI Ninja 650 बाइक को 2024 के लास्ट महीने में लॉन्च होने वाली हैं। जो की आते ही मार्केट में बहुत ज्यादा तहलका भी मचाने वाली है।
यह भी पढ़ें:-
इस नवंबर बाइक नहीं होगी Bike Brand launch, Brixton and VLF
Royal Enfield अपनी नई बाइक को करेगी 25 नवंबर को लॉन्च,जाने बाइक की डिटेल
Duke 250 की ऐसी तैसी करने Hero लेकर आ रहा हैं Hero Xtreme 250R बाइक
Yamaha के ताज पर खतरा ! स्पोर्टी लुक और धांसू फीचर्स के साथ आई Aprilia RSV4 बाइक
पावर के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ने बहुत जल्द आ रही हैं BMW G310R सुपर कार