Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड बुलेट 450 को रॉयल एनफील्ड ने एक एडवांस ऑफ-रोडिंग बाइक के रूप में लॉन्च किया है। इस बाइक का लुक Kawasaki के पुरानी बाइकों से काफी मिलती जुलती है। वही रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को Triumph Speed 400 जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Engine & Power
रॉयल एनफील्ड बुलेट 450 में आपको लिक्विड कूल्ड 452 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिसकी मदद से यह स्पोर्टी बाइक 40 का हॉर्स पावर के साथ 8000 आरपीएम के अलावा आपको इसमें 40 Nm का टॉर्क के साथ 5500 आरपीएम पैदा करने में सक्षम है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Features
रॉयल एनफील्ड बुलेट 450 में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है, इस बाइक का वजन 185 किलोग्राम है। इसकी सीट की उचाई 780 mm है। इस बाइक का ग्राउंड क्लीरेंस 170 mm का है। इस बाइक में आपको एग्जॉस्ट के साथ सिंगल सायलेंसर मिलता है। वही इस बाइक में डिजिटल स्क्रीन, कंफर्टबले सीट्स, वही इस बाइक के टायर का साइज 120/70-R17 के साथ 160/60-R17 का है।
Also read: 240 किलोमीटर की टॉप स्पीड, 2.39 लाख कीमत के साथ लॉन्च हुई Royal Enfield Guerrilla 450
Royal Enfield Guerrilla 450 Price
रॉयल एनफील्ड बुलेट 450 की कीमत 2 लाख 40 हजार से 2 लाख 54 हजार रुपये तक जाती है।
Also read: R15 की कीमत पर Vitpilen 250 में मिल रहे है आपको Kawasaki के फीचर्स, जाने सभी डिटेल
Also read: Bajaj Freedom 125 इंडियन मार्केट में आते ही मचा रही है धमाल
Also read: रोला जमाने वाली बाइक Bajaj 400 को औकात दिखाने आ गई Yamaha YZF-R1M