Audi A5: ऑडी ने एक बार फिर से लग्जरी फीचर्स और कंफर्टेबल कार के मामले में बाज़ी मार गया। आपको बता दे की ऑडी ने हाल ही में अपनी नई स्पोर्ट्स कार ऑडी A5 को भारत में लॉन्च किया है। इसे लॉन्च करते ही लोगों ने भी इसके प्रति प्यार दिखया है।
Audi A5 Engine & Power
Audi A5 में आपको दो इंजन विकल्प मिलते है। पहला 2.0 लीटर का गैसोलीन इंजन दिया जाता है। जिसकी मदद से यह कार 150 का हॉर्स पावर पैदा करता है। वही दूसरा 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन मिलता है। जिसकी मदद से यह कार 204 का हॉर्स पावर पैदा करता है। यह 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है।
Audi A5 Features
Audi A5 में आपको स्टिकर हुड, नए LED हेडलाइट, स्टैंडर्ड व्हील्स, पैरानोमिक सनरूफ, पावर कण्ट्रोल विंडो, वायर लेस चार्जिंग, एक्स्जॉस्ट सिस्टम, 8 एयर बैग , कम्फर्टेबले सीट्स, हीटेड स्टेयरिंग, जीपीएस सिस्टम, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, मिनी फ्रेज़ जैसे फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलेंगे।
Audi A5 Price
Audi A5 की कीमत 50 लाख से 54 लाख 44 हजार रुपये तक होने वाले है।
Also read: Harrier का करियर खत्म करने Nissan X-Trail ने ले ली है एंट्री, जाने सभी डिटेल
Also read: MG मोटर्स एक बार फिर इंडियन मार्किट में अपना दबदबा बनाने ला रहा है MG Marvel X
Also read: New Land Rover Discovery Sport रिव्यु और पहला इम्प्रैशन, जाने प्राइस और फीचर्स