Qargos F9 Electric Scooter: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। लोगो को भी इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में कम्पनिया भी नए आधुनिक फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश करती रहती है।
Qargos F9 Electric Scooter
तो आज हम आपको एक ऐसे स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जो है, “पुणे आधारित स्टार्टअप- क़र्गोस” के बारे में. इस स्टार्टअप ने एक ऐसा Electric Scooter पेश किया है जो काफी अधिक वजन उठाने में सक्षम है। साथ ही इसका लुक भी आपको काफी स्टाइलिश लगेगा। तो आइये जानते है इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में –
Qargos F9 Electric Scooter Upcoming फीचर्स
Qargos F9 Electric Scooter के Upcoming फीचर्स की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.4 Kw की मोटर देखने को मिल जाएगी, जो 6.1 kWh के बड़े बैटरी पैक से जुड़ी होगी। यह स्कूटर 6 किलोवाट का पिछ पावर आउटपुट देने में सक्षम है। साथ ही इसके टॉप स्पीड की बात करे तो तो इसमें आपको 80 किमी ph की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पे इसमें आपको 150 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल जाएगी। यह Scooter Fast चार्जिंग सुविधा के साथ आएगा।
Qargos F9 Electric Scooter के डिज़ाइन
Qargos F9 Electric Scooter के डिज़ाइन की बात करे तो इस स्कूटर में आपको अनोखी डिज़ाइन देखने को मिल जाएगी। इसमें आपको 225 लीटर का शानदार स्टोरेज भी मिल जाएगा। इस Scooter में अपराइट राइडिंग पोस्चर देखने को मिलता है जहां सिर्फ राइडर के लिए सिंगल सीट का विकल्प दिया गया है। मुख्य रूप से इस स्कूटर को केवल व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Qargos F9 Electric Scooter कीमत और लॉन्च डेट
Qargos F9 Electric Scooter के लॉन्च डेट की बात करे तो कम्पनी के तरफ से इसके लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्कूटर को 2024 के अंत या 2025 की शुरुवात में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 2 लाख रूपये की एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया जा सकता है।
- सस्ते कीमत पर लॉन्च 2025 मॉडल Harley Davidson X440 बाइक, जानें EMI प्लान
- बाइक की कीमत पर घर लाएं Tata Punch कार, जाने फुल इनफॉर्मेशन
- जानिए 2025 में कितना अधिक सस्ता हुआ है Yamaha MT-15 का EMI प्लान
- पैसों का कर लो जुगाङ 70 Kmpl का माइलेज और 135 cc के इंजन के साथ लॉन्च होगी न्यू Hero Splendor बाइक
- जानिए 2025 में Tata Curvv का सबसे सस्ती EMI प्लान