TVS iQUBE ST:- दोस्तों यदि आपको स्कूटर पसंद है या फिर आप अपने घर की बहन बेटियों के लिए स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो थोड़ा सा रुक जाइए। क्योंकि बहुत जल्द भारतीय मार्केट में TVS की तरफ से लांच होने जा रहा है TVS iQUBE ST इस स्कूटर का प्राइस आपको इतना ज्यादा काम देखने को मिलेगा की आप हैरान रह जाएंगे।
TVS iQUBE ST की कीमत
अगर हम बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की तो कंपनी ने TVS iQUBE ST की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र 94,999 हजार रूपये होने वाली है। लेकिन अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है।
TVS iQUBE ST की धांसू फीचर्स
अगर हम इस स्कूटर की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो TVS iQUBE ST में आपको मोबाइल को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और एक नया, बोल्ड डिज़ाइन, हेडलाइट्स, LED हेडलाइट्स, TFT डिस्प्ले, रिवर्स गियर, पार्किंग असिस्ट, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी और ऐसे बहुत से फीचर्स मिलेंगे। जिसकी वजह से ये स्कूटर बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है।
TVS iQUBE ST की बैटरी और पावर
अब अगर हम बात करे इसके बैटरी और पावर की तो TVS iQUBE ST में कंपनी ने 3.4 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ देखने को मिलेगा। जो 9.82 cc की पावर और 7.32 nm की पावर में देखने को मिलेगा। इस स्कूटर को आप यदि लंबे रूट के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो भी यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि ये हमे 150 किलोमीटर की धांसू रेंज देती है।
TVS iQUBE ST की शानदार डिज़ाइन
TVS iQUBE ST का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू स्कूटर है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो 7-इंच, कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन, TPMS, कनेक्टेड फीचर्स और 32 लीटर का बूट स्पेस जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
TVS iQUBE ST का कलर ऑप्शन
MG Hector में आप सभी को हवाना ग्रे, कैंडी व्हाइट with स्टेर्री ब्लैक, कॉपर ब्रॉन्ज मैटे, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैटे और स्टारलाइट ब्लू जैसे कलर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
200 Km की रेंज और धुरंधर फीचर्स के साथ आई TVS Creon 07 ईवी स्कूटर
मात्र 3330 के EMI प्लान पर खरीदे TVS का iQube ईवी स्कूटर
150 Km की रेंज और फास्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ आई न्यू Ather 450X ईवी स्कूटर
170 Km की रेंज और 80 हजार की कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Revolt RV1 ईवी बाइक