Simple Energy One: भारत में अब लोग पेट्रोल और डीजल की स्कूटर से अधिक एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना अधीक पसंद करते हैं। इसी को देखते हुए सिंपल ने अपनी नई एडवांस स्कूटर को मार्केट में उतारने का फैसला किया है। जिसमे आपको कई नए और धुरंधर फीचर्स मिलता हैं। यह स्कूटर भारतीय बाजार में आने से सबसे ज्यादा ओला का ही नुकसान हुआ हैं उसका कारण इसकी कीमत और रेंज हैं। तो अब आइए जानते है इसके कुछ इंट्रेस्टिंग जानकारी को।
Simple Energy One का बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर आप बैटरी पैक की बात करें तो इसमें कंपनी ने 5 किलो वाट का बैटरी पैक ऑफर करता हैं जिसके साथ इसमें एक पावरफुल और फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी मिलता हैं। जिसकी वजह से यह स्कूटर कुछ घंटों में ही 0 से 100% चार्ज हो जाता हैं।
Simple Energy One का रेंज
इस सिंपल इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली 5 kW के बैटरी पैक को एक बार 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने पर यह स्कूटर आपको 212 किलो मीटर का शनदार रेंज प्रदान करती हैं। जिससे आप आप बीना किसी दिक्कत के सुबह से शाम तक अपने दोस्तों के साथ गेडिया मार सकते हो।
यह भी पढ़ें:- 155 सीसी का पावरफुल इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आ रही Yamaha Aerox Alpha स्कूटर
Simple Energy One की कीमत
अगर आप हर रोज एक शहर से दूसरे शहर काम करने के लिए जाते है और आपने लिए एक अधिक रेंज वली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं। ताकि आप कम कीमत पर सफर का आनंद पा सके। तो आपके लिए यह स्कूटर परफेक्ट साबित जिसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 1.45 लाख रूपये सुनिश्चित की गई हैं।
यह भी पढ़ें:- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च
Simple Energy One के फ्यूचरिस्टिक फीचर्स
इस स्कूटर को सिंपल ने मात्र पावरफुल बैटरी और रेंज तक ही सीमित नहीं रहा हैं। इसमें आपको एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट के साथ एलईडी DRLs, रेयर सस्पेंशन, फ्रंट में मोनो शॉक सस्पेंशन, फुल टच स्क्रीन जिसमे जीपीएस नेविगेशन, रेंज, बैटरी चार्ज, और टाइम दिखलाता हैं।
यह भी पढ़ें:- Bajaj Chetak 3501 vs Ather Rizta Z: जाने कौन है आपके लिए बेस्ट और किफायती !
इसके अलावा इसमें सेल्फ स्टार्ट बटन, सिंगल स्प्लिट सीट, 30 लीटर का बूट स्पेस इसमें आपको मोबाइल कंट्रोल सिस्टम भी देखने मिलता है जिससे आप इस स्कूटर को अपने मोबाइल से मात्र एक क्लिक में कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे फीचर्स इसमें आपको दिया जाता हैं। जिसकी वजह से आप आपने सफर को और भी कुशल और आरामदायक बन पाते हैं।
Simple Energy One का मुकाबले दार
इस स्कूटर को भारतीय बाजार में Ola की S1 X, Bajaj Chetak 35 Series और Yamaha Aerox Alpha जैसे स्कूटर टक्कर देने वाले हैं। आपका क्या विचार हैं इसपर कॉमेंट में जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन