New Tata Safari Dark Edition: टाटा ने अपनी Tata Safari का Red Dark Edition को पिछले साल अक्टुबर में पेश किया था। इस कार ने आते ही सभी लोगो को अपना दीवाना बना दिया है। और अब ये न्यूज़ आ रही है की टाटा ने अपनी Safari Dark Edition वेरिएंट को भी पेश कर दिया है।
इस नई कार में अब और बहुत से शानदार फीचर्स और लक्ज़री लुक भी देखने को मिलने वाला है आज हम इस रिपोर्ट में आपको इस कार के फीचर्स और इसकी लॉन्च डेट के बारे में बताने जा रहे है।
New Tata Safari Dark Edition का एक्सटेरियर
हम अगर इस कार के एक्सटेरियर की बात करे तो ये हमे ब्लैक कलर में देखने को मिलने वाला है। इस कार के बाहर की तरफ हेडलाइट्स और लाल ब्रेक कैलिपर्स मिलने वाला है और सामने की तरफ डार्क बैज और 9 इंच के काले अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलगा।
Read Also:- Maruti Suzuki Swift Facelift के लुक्स से ही परेशान हुए Altroz और I20, कम कीमत में मिलेगी भरपूर फीचर्स
फिचर्स | विवरण |
---|---|
Exterior | – पूरी तरह से ब्लैक एक्सटेरियर |
– हेडलाइट्स और लाल ब्रेक कैलिपर्स | |
– सामने की तरफ डार्क बैज और 19 इंच के काले अलॉय व्हील्स | |
Interior | – लक्ज़री फील के साथ एक्सटेरियर ब्लैक और इंटीरियर रेड कलर |
– लाल लेदर सीटें और ‘#डार्क’ लोगो वाला हेडरेस्ट | |
– लाल रंग के डिज़ाइन वाला डैशबोर्ड | |
– 6 और 7 सीटर के साथ उपलब्ध | |
Engine | – 2-लीटर डीजल इंजन |
– 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन | |
– 170 PS पावर और 350 Nm पीक टॉर्क | |
Safety Features | – 7 एयर बैग, ABS, EBD, ESC, TPMS |
– हिल होल्ड असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा | |
– लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, क्रूज़ कंट्रोल, ADAS फीचर्स | |
Launch Date | – भारतीय बाजार में कुछ महीनों में |
Expected Price | 26.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) |
Tata Safari Dark Edition का लक्ज़री केबिन
ये कार की केबिन आपको पूरी तरह से लक्ज़री फील देने वाला है। इस कार का एक्सटेरियर ब्लैक में है और इसका इंटीरियर रेड कलर में है। इस कार के केबिन में आपको सीटों पर लाल कलर का लेदर और हेडरेस्ट पर डार्क लोगो उभरा हुआ देखने को मिलेगा और साथ ही इस कार के डेशबोर्ड पर आपको लाल कलर का डिजाईन देखने को मिल जायगा। ये कार 6-7 सीटर की होने वाली है।
Read Also:- Tata Harrier EV की एंट्री से थर्रा उठा EV मार्केट, जाने इसकी रेंज और फीचर्स
Tata Safari Dark Edition का इंजन और परफॉरमेंस
इस कार की इंजन की बात करे तो इस कार में हमे 2-लीटर का डीजल इंजन का इस्तेमाल किया था। और साथ ही ये कार 6-स्पीड मैन्युअल आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। ये कार 170Ps को पावर और 350Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट केर लेती है।
Tata Safari Dark Edition के सेफ्टी फीचर्स
इस कार में कंपनी ने सेफ्टी में बहुत ही ज्यादा धियान दिया है। इस कार की सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें 7 एयर बैग, EBD के साथ ABS, ESC (electronic stability control), TPMS (tyre pressure monitoring system) जैसे फीचर्स भी दिए है और साथ ही ये कार में हिल होल्ड असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, एक 360-डिग्री कैमरा, और लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स भी दिए है।
Read Also:- Altroz Racer को मिला नया लुक और जबरदस्त फीचर्स जो I20 जैसी गाड़ियों के ग्राहकों को करेगी अपनी और आकर्षित
Tata Safari Dark Edition की लॉन्च और कीमत
कंपनी ने कहा है की ये कार भारतीय बाजार में कुछ महीनो में आने वाली है और साथ ही ये कार की कीमत 26.99 लाख रूपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है।