Honda SP 125: होंडा कंपनी अपनी शानदार बाइक्स के लिए जानी जाती है। अगर हम होंडा एसपी 125 की बात करे तो ये बाइक अपनी कंपनी की सबसे दमदार बाइक्स में से एक है। जो की अपने दमदार 125cc के इंजन और स्पोर्टी लुक के कारण बहुत फेमस है। कंपनी इस बाइक को 2024 में एक नए लुक के साथ लॉन्च करने वाली है। आने वाली ये बाइक पहले वाले बाइक के मुकाबले बहुत ही दमदार होने वाली है।
Honda SP 125 की डिजाइन
ये आने वाली नई होंडा एसपी 125 में कंपनी ने बहुत से बदलाव किए है। इस बाइक में कंपनी ने LED हेडलैंप, टेललैंप, बम्पर और फ्रंट ग्रिल जैसे फीचर्स दिए है जिस कारण से ये बाइक देखने में बहुत ही शानदार होने वाली है और इसके साथ ही कंपनी ने ये बाइक में एलॉय व्हील और बाइक को एक स्पोर्टी लुक भी दिया है।
Honda SP 125 की इंजन और प्रदर्शन
कंपनी ने इस नए बाइक में 124.7cc के सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की हमे 11 BHP की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेती है और इसके साथ ही ये बाइक में कंपनी ने 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया है। जो की इस बाइक के प्रदर्शन को बहुत ही शानदार बनाता है। ये बाइक 0-100 की स्पीड 10 सेकंड में आसानी से पकड़ लेती है।
Honda SP 125 में दी गई सुविधाएं
कंपनी ने हम सभी के लिए इस बाइक में बहुत से आधुनिक सुविधाएं भी दिए है। जिसमे कंपनी ने LED हेडलैंप और टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, एलॉय व्हील, फ्रंट डिस्क ब्रेक, CBS (Combined Braking System) जैसे बहुत से एडंवास सुविधाएं भी दिए है। जिसके वजह से ये बाइक देखने में बहुत ही शानदार होने वाला है।
Honda SP 125 में दी गई सुरक्षा
ये बाइक में कंपनी ने हम सभी के लिए बहुत से सुरक्षा की सुविधाएं भी दिए है। कंपनी ने हम सभी के लिए इस बाइक में CBS (Combined Braking System), साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, इम्मोबिलाइजर जैसे बहुत से सुरक्षा की सुविधाएं दी है।
Honda SP 125 की कीमत
अगर हम इस बाइक के कीमत की बात करे तो अभी तक कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी ये बाइक की कीमत ₹80,000 (एक्स-शोरूम) रखने वाली है। जो की इस बाइक के लिए बहुत ही अच्छी कीमत होने वाली है।
ये बाइक 3 अलग कलर विकल्प में आ रही है
कंपनी ये बाइक को 3 रंगो में लॉन्च कर सकती है। जिसमे सफेद, लाल और काला जैसे कलर शामिल होने वाले है और इसके साथ कंपनी ये बाइक को 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी के साथ लाने वाला है।
- नई सुविधाएं और कम कीमत के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी नई 125 सीसी स्कूटर
- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज
- Honda ने अपनी 125 सीसी बाइक के नक्शे को किया चेंज, नए फीचर्स जान नहीं होगा विश्वाश
- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन