Bajaj Pulsar NS200:- आज के समय में यदि आप बजट रेंज में आने वाली दमदार इंजन आकर्षक सपोर्ट लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस वाली स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं। वह भी बजट रेंज में तो ऐसे में आपके लिए बजाज मोटर्स की तरफ से हाल ही में नई अवतार में बाजार में लॉन्च की गई Bajaj Pulsar NS200 बाइक एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
Bajaj Pulsar NS200 का शक्तिशाली इंजन
Bajaj ने इस नई बाइक में अपना 199.5cc का लिक्विड-कूल्ड SOHC 4-वाल्व DTS-i इंजन मिलता हैं। जिसे 6-स्पीड गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से यह बाइक 81 Ps का हॉर्स पावर और 64 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं।
Bajaj Pulsar NS200 की कीमत
Bajaj की 199.5cc सेगमेंट बाइक इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 1.5 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
Bajaj Pulsar NS200 की दमदार फीचर्स
Bajaj Pulsar NS200 में आप सभी को LED हेडलाइट, टेललाइट और DRLs, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, ड्युअल-टोन कलर ऑप्शंस, एलॉय व्हील्स, स्प्लिट सीट, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, असिस्टेंट स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, आक्रामक स्ट्रीटफाइटर डिजाइन और मस्कुलर फ्यूल टैंक भी देखने को मिलेगा।
Bajaj Pulsar NS200 का माइलेज और टॉप स्पीड
Bajaj Pulsar NS200 इंडियन मार्केट में एक दमदार बाइक होने वाली हैं। जो एक लीटर पेट्रोल में आपको 48 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 135 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं।
Bajaj Pulsar NS200 किसको देगी मार्केट में टक्कर
Bajaj Pulsar NS200 बाइक इंडियन मार्केट में हौंडा की TVS अपाचे RTR 200 4V, होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक, हीरो एक्सट्रीम 200S, यामाहा एफ़जेड25 और जिक्सर 250 जैसी बाइक को टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
कातिलाना डिजाइन और रोला जमाने वाले पावर के साथ आई TRIUMPH Trident 660 बाइक
रोला जमाने लॉन्च हुई न्यू 2024 Royal Enfield Meteor 350 बाइक
245 की टॉप-स्पीड के साथ Kawasaki की ऐसी-तैसी करने आई Suzuki GSX-8R बाइक
खरीदनी है 125cc सेगमेंट बाइक, Brixton Crossfire 125 पर जरूर डेल एक नज़र
नए अंदाज में Royal Enfield का पत्ता साफ करने आई Yezdi Scrambler