Toyota Urban Cruiser Taisor: Toyota ने अपनी साथीदार कंपटीटर Maruti Suzuki की कार Suzuki Fronx को मार्केट से निकाल फेकने के इरादे से अपनी नई कार Toyota Urban Cruiser Taisor को फूली एडवांस फीचर्स और मज़बूत सुरक्षा के साथ इन्डियन मार्केट में उतारा दिया है। इस कार का डिजाईन भी Toyota ने Suzuki Fronx के जैसा ही डिजाइन किया है। तो आइए जानें क्या सच में Fronx से बेहतर है Toyota Urban Cruiser Taisor कार
Toyota Urban Cruiser Taisor के जर्बदस्त फीचर्स
इस कार में Toyota ने जबर्दस्त फीचर्स का इस्तेमाल किया हैं जिसमे आपको एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी टेल लैंप्स मिलता हैं, 16 इंच के डायनेमिक एलॉय व्हील, ड्यूल टोन इंटिरियर, डिजीटल कलर स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट टच स्क्रीन इंफोमनेट सिस्टम, वॉयस असिटेंट जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Toyota Urban Cruiser Taisor का इंजन पावर
इस कार को फीचर्स के साथ पावर में भी नंबर वन बनाने के लिए Toyota ने इसमें अपनी कम्पनी का तीन इंजन का ऑप्शन को शामिल किया है 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 99 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 147 Nm का जोरदार टॉर्क पैदा करता है दूसरा 1.2 लीटर इंजन जो 89 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 113 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं वहीं आखरी इंजन आपको इसमें 1.2 लीटर (CNG) इंजन जो की 77 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस कार में सभी इंजन आपको आटोमेटिक और मैनुअल दोनो विकल्प मे मिलता हैं।
Toyota Urban Cruiser Taisor की कीमत
अगर आप भी Suzuki Fronx जैसा ही अधीक सुरक्षा वाली कार लेना चाहते हैं तो आपके लिए Toyota Urban Cruiser Taisor एक सबसे बढ़िया ऑप्शन है जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 7.7 लाख रूपये से शूरू होकर 13 लाख रूपये तक जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
केवल 2 लाख की कीमत पर अपने लिए बुक करें Kia Carnival एसयूवी
Curvv EV का हिसाब-किताब करने आ गई हैं Mahindra XUV 400 EV
Creta की हालत टाइट करने आ गई हैं Nissan Kicks एसयूवी
तबाही लुक और ज्यादा फीचर्स के साथ Hyundai Venue ने की एंट्री