Nissan Kicks: राम-राम दोस्तों आज हम आपके लिए एक शानदार आरामदयक और बेहतरीन लुक के साथ Creta और Brezza का मार्केट गिराने वाली चार पहिया कार Nissan Kicks के बारे में बताने आए हैं। इस कार को Nissan के तरफ से इंडिया में लाया गया है। तो आइए इसके बारे में जानें डिटेल मे।
Nissan Kicks के जर्बदस्त फीचर्स
निसान की न्यू कार Nissan Kicks में हमें 360 डिग्री कैमरा व्यू, ड्यूल अटैच 12.3 इंच का डिजिटल स्क्रीन, ड्यूल C शेप एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एंडोरॉयड कार प्ले सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, ऑटोमैटिक CVT सिस्टम, यह कार एक 5 सीटर कार होने वाली हैं। इस कार को Nissan ने Brezza और Creta जैसी कारों का मार्केट खाने के लिए लॉन्च किया है।
Nissan Kicks का टना-टन इंजन
इस कार में निसान का 2.0 लीटर चार सिलेंडर इंजन को शामिल किया गया हैं। जिसके कारण से यह कार 141 हॉर्स पावर और 140 lb-ft का पीक टॉर्क उत्पन्न करती हैं। जिसके कारण से यह कार 20 से 21 Kmpl का माइलेज निकाल लेती हैं।
Nissan Kicks की कीमत
अगर आप भी इस कार को अपना बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रूपये से 13.19 लाख रूपये तक हैं जो ऑन-रोड आते आते 10 से 13.69 लाख रूपये तक पहुंच जाता हैं। उसे चुकाना होगा।
यह भी पढ़ें:-
11.59 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च हुई Volkswagen Virtus कार
लग्जरी फीचर्स और बेइंतेहा फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू Maruti Suzuki Swift
Lambo जैसी लुक और 605 Km की रेंज के साथ आई BYD Seal U कार
331 Km की जर्बदस्त रेंज और लक्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV
Fortuner का पर काटने बहुत जल्द आ रही हैं Ford Endeavour Tremor