Maruti Suzuki Brezza CBG: मारुती सुजुकी भारत में सबसे जाएदा कार बेचने वाली कंपनी है, और मारुती की हर कार की बिक्री एक महीने में 10 से जाएदा होती है। Maruti Suzuki की Brezza कंपनी की सबसे जायेद बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इसलिए कंपनी इस कार को और अधिक बेचने के लिए नयी-नयी फीचर्स, इंजन ऑप्शन और डिज़ाइन को बदलते रहती है।
Maruti Suzuki Brezza CBG
Maruti Suzuki ने हाल ही में अपने Brezza में CNG और Hybrid जैसी टेक्नोलॉजी को पेश किया था, और अब मारुती कंपनी नयी इंजन ऑप्शन को बाजार में पेश करने जा रही है। नयी आ रही Maruti Suzuki Brezza CBG एक CNG की तरह ही नेचुरल गैस से चलने वाली कार होगी।
Maruti Suzuki Brezza CBG रिवील
कॉम्पैक्ट SUV Maruti Suzuki Brezza में LXi, VXi और ZXi CNG ट्रिम्स उपलब्ध हुवा करते थे, लेकिन 1 फरवरी से 3 फरवरी तक चलने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में Maruti Suzuki Brezza ने कंप्रेस्ड बायोमेथेन गैस (CBG) का संस्करण करने का फैसला किया है।
Maruti Suzuki Brezza CBG का माइलेज
Maruti Suzuki Brezza CBG को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है, लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा की ये कार CNG से जाएदा माइलेज देगी या फिर कम। उम्मीद है की Maruti Suzuki Brezza CBG कार Maruti Suzuki Brezza CNG से जाएदा ही माइलेज देगा।
Maruti Suzuki Brezza CBG के फीचर्स
Maruti Suzuki Brezza CBG में आपको नॉर्मल ब्रेज़्ज़ा वाली सभी फीचर्स मिल जायेंगे, लेकिन CBG ऑप्शन लेने के लिए आपको टॉप मोडल की तरफ ही जाना होगा, जिसमे आपको नॉर्मल ब्रेज़्ज़ा वाले सभी फीचर्स मिल जायेंगे। जैसे:- पुश बटन स्टार्ट, 360० कैमरा, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक एसी इत्यादि।