Swift और Tata जैसी कारों को टक्कर देने आ रही है Maruti Suzuki की Alto LXi ये कार के लुक को देख के लोग होने वाले है इस कार के दीवाने और साथ ही ये कार हम सभी लोगों के बजट में होने वाली है। अगर आपका बजट 2 लाख रूपये है तो भी आप इस कार को आसानी से खरीद सकते है।
ये कार कम बजट में होने के बावजूद भी कंपनी ने हम सभी को बहुत से फीचर्स दिए है और साथ ही ये कार परफॉर्मेंस के मामले में भी बहुत शानदार है। अगर आपको भी ये कार खरीदनी है तो आज हम इस रिपोर्ट में आपको ये कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताने वाले है।
Marurti Suzuki Alto LXi की इंजन और माइलेज
अगर हम इस कार के इंजन और माइलेज की बात करे तो ये कार में हमे 998 cc का 3 सिलेंडर वाला K10 B पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की हमे 67bhp की पावर और 90Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेती है। ये कार हमे 20.2 Kmpl का माइलेज आसानी से दे देता है और साथ ही ये कार हैचबैक मैन्युअल ट्रांसमिशन तथा 5 गियर ऑप्शन के साथ मिलने वाला है।
Marurti Suzuki Alto LXi के शानदार फीचर्स
मारुति कंपनी ने इस कार में बहुत से शानदार और आरामदायक फीचर्स दिए है, जिसमे पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयर कंडीशनर, हीटर, रिमोट ट्रंक ओपनर, रियर सीट हेड रेस्ट जैसे बहुत से एडवांस फीचर्स सामिल है और इसके साथ ही इस कार के इंटीरियर की बात करे तो इसके इंटीरियर में कंपनी ने फैब्रिक अप हालट्री, ग्लव कंपार्टमेंट, डिजिटल क्लॉक, डुएल टोन डैशबोर्ड दिए है।
Marurti Suzuki Alto LXi के सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने इस कार की सेफ्टी में बहुत धियान दिया है। मारुति कंपनी ने सेफ्टी के लिए इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एक एयरबैग, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट वार्निंग, एडजेस्टेबल सीट्स, क्रैश सेंसर, स्पीड अलर्ट जैसे बहुत से सेफ्टी फीचर्स दिये है।
Marurti Suzuki Alto LXi की कीमत
अगर आपको भी ये कार खरीदनी है तो आपको बता दे की कंपनी ने इस कार को अभी फ़िलहाल के लिए डिस्कंटीन्यू कर दिया है। इस कार की लास्ट एक्स-शोरूम कीमत की बात करे तो ये कार 3.94 लाख रूपये की थी। लेकिन अब इस कार को आप मात्र 2.1 लाख रूपये में वेबसाइट पर जाकर आराम से खरीद सकते है।
सेकंड हैंड कार की कीमत
अगर आपको भी ये कार खरीदनी है तो आप सकेंड हैंड कार खरीद सकते है। यहाँ एक सकेंड हैंड कार बिक रही है इस कार के फर्स्ट ओनर ने इस कार को मात्र 35,000 किलोमीटर तक ही चलाया है। ये कार आपको carwale.com की वेबसाइट पर देखने को मिल जायगी।